Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर जारी की गाइडलाइन, ध्यान से पढ़ें छात्र

    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित हो गई हैं। 1 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा एक्सटर्नल एग्जामिनर ही लेंगे।

    By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Sat, 07 Dec 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर जारी की गाइडलाइन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। सीबीएसई 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा एक जनवरी 2025 (CBSE 10th 12th Practical Exam 2025) से शुरू होगी। लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक चलेगी, 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होगी। सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को पत्र जारी कर प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड के अनुसार, सभी स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि प्रायोगिक परीक्षा एक जनवरी से शुरू हो जाए और डेटशीट की जानकारी प्रत्येक विद्यार्थी और अभिभावक को मिले। मूल्यांकन के बाद ही अंक अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद सुधार का मौका नहीं मिलेगा।

    12वीं की प्रायोगिक परीक्षा एक्सटर्नल एग्जामिनर ही लेंगे। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा। अलग-अलग गतिविधियों में छात्रों का कार्यक्रम देखकर डेटशीट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर ही छात्र प्रायोगिक परीक्षा देंगे। इसके बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

    प्रायोगिक परीक्षा देते हुए छात्रों का ग्रुप फोटोग्राफ बोर्ड भेजा जाएगा

    सीबीएसई के डिप्टी सिटी कोआर्डिनेटर मदन कुमार सिंह के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा देते हुए प्रत्येक ग्रुप के विद्यार्थी का फोटोग्राफ भी बोर्ड को भेजना होगा।

    इसमें परीक्षक, पर्यवेक्षक के साथ छात्र का चेहरा भी दिखाना जरूरी है। 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा और प्रोजेक्ट स्कूल खुद कराएंगे। इसके लिए बाहर से कोई परीक्षक नहीं आएगा।

    एक बैच में 30 से अधिक छात्र होने पर तीन पालियों में प्रायोगिक परीक्षा

    स्कूल, छात्रों की अंतिम सूची तैयार करेंगे। इसमें स्कूल का कोई भी छात्र, जिसका नाम लिस्ट आफ कैंडिडेट (एलओसी) में प्रस्तुत नहीं किया गया है, उसे प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। प्रायोगिक परीक्षा के दौरान किसी बैच में छात्रों की संख्या 30 से अधिक है तो प्रायोगिक परीक्षा एक दिन में दो से तीन पालियों में होगी।

    ये भी पढ़ें- SSC 2025 Exam Calendar: एसएससी ने 20 भर्ती परीक्षाओं की तिथि जारी की, CGL जून-जुलाई में