Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rupa Tirkey Suicide Case: रांची पुलिस बल की ईश्वरी और हजारीबाग की ममत से सीबीआइ ने की घंटों पूछताछ, दोनों रूपा की बैचमेट

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 09:34 AM (IST)

    Rupa Tirkey Suicide Case रांची और हजारीबाग पुलिस बल में तैनात सब इंस्पेक्टर क्रमशछ ईश्वरी आसा बारा व ममता बास्की से सीबीआइ ने साहिबगंज में घंटों पूछताछ की। दोनों रूपा तिर्की की बैचमेट थीं और उससे काफी घनिष्ठ संबंध था। अक्सर इन लोगों की आपस में बातचीत होती थी।

    Hero Image
    रूपा तिर्की आत्महत्या केस की सीबीआइ जांच ( सांकेतिक फोटो)।

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच कर रही सीबीआइ ने मंगलवार को रांची के ओरमांझी व हजारीबाग जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर ईश्वरी आसा बारा व ममता बास्की से घंटों पूछताछ की। दोनों रूपा तिर्की की बैचमेट थीं और उससे काफी घनिष्ठ संबंध था। अक्सर इन लोगों की आपस में बातचीत होती थी। बताया जाता है कि मौत से पूर्व रूपा ने इन दोनों से भी बातचीत की थी। ऐसे में दोनों सब इंस्पेक्टर को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों सुबह में ट्रेन से यहां पहुंची। सीबीआइ ने अपने कैंप कार्यालय में दो राउंड में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की मानें तो दोनों ने कई अहम जानकारी सीबीआइ को दी है जिसके आधार पर टीम अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। सोमवार को सीबीआइ अधिकारी भागलपुर के विक्रमशिला गए थे। एक व्यक्ति ने रूपा तिर्की मौत मामले में अहम जानकारी देने की बात सीबीआइ अधिकारियों को कही थी। टीम उन्हीं से मुलाकात के सिलसिले में वहां गई थी। उसने कई अहम सूचना उपलब्ध करायी है। सूत्रों की मानें तो सीबीआइ अधिकारी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ दो-तीन दिनों में पुन: पटना रवाना हो सकती है। नौ अक्टूबर को टीम के यहां पहुंचने का एक माह पूरा भी हो जाएगा।