Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, वकील वकार अहमद ने लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:49 PM (IST)

    झरिया की पूर्व कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के खिलाफ अदालत की अवमानना का मुकदमा दायर हुआ है। अधिवक्ता वकार अहमद ने आरोप लगाया कि नीरज हत्याकांड के फैसले के खिलाफ पूर्णिमा नीरज सिंह ने न्यायाधीश के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और न्यायपालिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। अदालत ने सुनवाई के लिए छह सितंबर की तारीख तय की है।

    Hero Image
    पूर्णिमा नीरज सिंह के विरुद्ध कोर्ट के अवमानना का मुकदमा दर्ज। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। झरिया की पूर्व कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के विरुद्ध गुरुवार को अदालत की अवमानना का मुकदमा न्यायालय में दायर हुआ।

    धनबाद कोर्ट के अधिवक्ता वकार अहमद ने मुकदमा दायर कर आरोप लगाया है कि 27 अगस्त 25 को धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नीरज हत्याकांड में अपना फैसला सुनाया और आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिवक्ता वकार ने अदालत में दायर शिकायतवाद में आरोप लगाया है कि फैसले के विरुद्ध 1 सितंबर 25 को संध्या 6 बजे से 7:30 बजे तक रणधीर वर्मा चौक में मृतक नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह के नेतृत्व में जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक न्यायालय के फैसले के विरुद्ध कैंडल सह आक्रोश मार्च निकाला गया और उस स्थल पर पूर्णिमा नीरज सिंह ने फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश के विरुद्ध घोर अपमान सूचक व अपयशकारी शब्दों का खुलेआम प्रयोग किया।

    न्यायालय के फैसले की खुलेआम मंच से कड़ी आलोचना की एवं न्यायपालिका के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की।

    शिकायत वाद में आरोप लगाया गया है कि पूर्णिमा नीरज सिंह ने न्यायालय के फैसले के विरुद्ध विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए उपस्थित लोगों, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करते हुए न्यायपालिका व न्यायाधीश के विरूद्ध खुलकर मानहानिकारक अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि फैसले लेने में कहा चूक हुई बाबा ये आपको जज साहब बताएंगे जिन्होंने फैसला दिया है।

    चश्मे का नंबर अपना बढ़वा ले वो, हो सकता है उनका चश्मा का नंबर ठीक नहीं हो ठीक से पढ़ नहीं पाए हो। इतना ही नहीं न्यायपालिका व न्यायालय के विरुद्ध व घोर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पूर्णिमा सिंह ने कहा कि ये न्यायपालिका नहीं अन्यायपालिका है।

    अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि सार्वजनिक मंच से न्यायालय व न्यायाधीश के विरुद्ध दिया गया बयान न्यूज चैनल, सोशल मीडिया आदि जगहों पर प्रसारित व प्रचारित हुआ। जिससे आम लोगों के बीच न्यायालय ,न्यायपालिका एवं न्यायाधीश के विरुद्ध गलत संदेश गया जो भारतीय न्याय व्यवस्था न्यायपालिका के व्यक्तित्व के ऊपर सोची समझी साजिश के तहत किया गया एक गंभीर हमला है।

    उन्होंने न्यायाधीश की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। अधिवक्ता ने शिकायतवाद में आरोप लगाया है कि 1 सितंबर 25 को संध्या 6 बजे से 7:30 बजे तक रणधीर वर्मा चौक धनबाद की घटना न्यायपालिका की स्वतंत्रता एवं न्याय प्रणाली पर आपराधिक हमला है जो लोकतंत्र के लिए भी चिंताजनक विषय है।

    अधिवक्ता ने पूर्णिमा सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 267,(न्यायिक कार्यवाही के दौरान किसी लोक सेवक को जानबूझकर अपमानित करना) एवं धारा 356 (मानहानि) के अपराध में संज्ञान लेने की प्रार्थना की है। अदालत ने मुकदमे में सुनवाई के लिए छह सितंबर की तारीख निर्धारित की है।

    comedy show banner
    comedy show banner