Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident: छपरा से कोलकाता जा रही बस धनबाद में जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 12:34 PM (IST)

    Bus accident on GT Road बिहार के छपरा से पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रही रोशन बस बुधवार तड़के जीटी रोड पर डोमनपुर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पर सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों में आधा दर्जन की स्थिति गंभीर है।

    Hero Image
    धनबाद में जीटी रोड पर हादसे के बाद खड़ी रोशन बस ( फोटो जागरण)।

    संवाद सूत्र, राजगंज। छपरा से कोलकाता के बाबू घाट जा रही रोशन बस मंगलवार-बुधवार की रात करीब तीन बजे धनबाद में जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीटी रोड पर डोमनपुर के पास खड़ी ट्रक में बस ने सामने से टक्कर मार दी। इससे बस पर सवार यात्रियों में 25 घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग यात्रियों को बचाने के लिए सामने आए। पुलिस को सूचना दी। साथ ही पुलिस के साथ मिलकर यात्रियों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भिजवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर की गलती से दुर्घटना

    जीटी रोड पर राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर के पास गोल्डन पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक खड़ा था। ट्रक में बस ने सामने से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई। इसी दाैरान हादसा हो गया। हादसे के बाद यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। बस में सफर कर रहे यात्रियों में पशु व्यापारी थे। मजदूर काम की तलाश में कोलकाता जा रहे थे। जोरदार टक्कर की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायलों का मदद करने जुट गए। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगो ने बस में फंसे घायलों को निकाला। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 

            गंभीर रूप से घायलों की सूची 

    • घोनू सिंह, मशरक, छपरा
    • सतेन्द्र कुमार, गौरोल, बैशाली,
    • बिट्टू सिंह (मठिया मुजफ्फरपुर ),
    • पीन्टु राय, डिंही छपरा,
    • राहुल सिंह (भिखनपुरा) मुजफ्फरपुर,
    • बिनोद राय मशरक, छपरा,
    • सूरज कुमार, बैशाली
    • मो. जलाल, हाजीपुर,
    • छठु राय, छपरा
    • गोरख राय, मशरक
    • खलासी संजय कुमार, बैशाल
    • रंजीत राय, समस्तीपुर
    • शंकर चौधरी, छपरा
    • देवेन्द्र दास बैशाली
    • मंजेश कुमार सेन, फतेहपुर
    • अनील तिवारी, छपरा
    • पींटू कुमार, मशरक छपरा
    • पार्वती देवी. छपरा
    • वृजकिशोर सिंह, छपरा
    • श्यामनाथ कुमार, छपरा
    • मुकेश कुमार छपरा
    • इसराइल, बैरकपुर
    • मजीरूद्दीन, मुजफ्फरपुर,
    • पूजा (बसंतपुर) मुजफ्फरपुर
    • संजु देवी, सोनपुर
    • शकुन्तला देवी, सोनपुर
    • चालक रणजीत राय, समस्तीपुर

     

    comedy show banner
    comedy show banner