बीएसएनल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! 107 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के डेटा व कॉलिंग भी फ्री
निजी टेलीकॉम कंपनियों से मिल रही लगातार प्रतिस्पर्धा के बीच भारत संचार निगम लिमिटेड उन कंपनियों को पछाडने के लिए लगातार एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आ रही है। अच्छी खासी वैधता के साथ बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए कई प्रीपेड प्लान लेकर आई है।
जागरण संवाददाता, धनबाद : निजी टेलीकॉम कंपनियों से मिल रही लगातार प्रतिस्पर्धा के बीच भारत संचार निगम लिमिटेड उन कंपनियों को पछाडने के लिए लगातार एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आ रही है। अच्छी खासी वैधता के साथ बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए कई प्रीपेड प्लान लेकर आई है। केवल यही नहीं इन प्रीपेड प्लान के साथ डाटा काला भी लोगों को मिलेगा। अगर आप इंटरनेट स्पीड पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं तो बीएसएनएल से होने वाले फायदे कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से ज्यादा है। जैसे के बीएसएनल का 107 रुपये वाले एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता प्रदान की जाती है और 60 दिनों के लिए मुफ्त बीएसएनल ट्यून्स के साथ 100 मिनट की फ्री वॉयस कॉल के साथ 3जीबी डाटा दिया जाता है। आज हम आपको बीएसएनएल के विभिन्न प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो कि कम कीमत में लंबी वैधता प्रदान करते हैं।
बीएसएनएल के 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2जीबी डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग के लिए यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में डेली 100 मैसेज किए जा सकते हैं। 2जीबी प्रतिदिन डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है। वैधता की बात करें तो इस प्लान की वैधता 60 दिनों की है। हालांकि, यूजर्स को यह ध्यान देने की जरूरत है कि यह एक फर्स्ट रिचार्ज कूपन एफआरसी है जो कि सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही सीमित है। बीएसएनल के 247 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 50जीबी डाटा दिया जाता है। 50जीबी डेली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 केबीपीएस तक कम हो जाती है। वॉयस कॉलिंग के लिए यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में डेली 100 मैसेज प्रदान किए जाते हैं। इस प्लान में 30 दिनों की वैधता के साथ रिंगटोन का एक्सेस मिलता है। बीएसएनल के 298 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में रोजाना 1 जीबी डाटा मिल रहा है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में डेली 100 मैसेज किए जाते हैं। इस प्लान में 56 दिनों की वैधता मिलती है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक यूपी शाह ने बताया कि अभी लगातार बीएसएनल कई बेहतरीन प्लान पर काम कर रहा है नए वर्ष की शुरुआत में उपभोक्ताओं को काफी बेहतर डाटा तथा कॉलिंग प्लान मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।