कोलकाता-कानपुर, धनबाद-एलटीटी और धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू; जानिए किराया
धनबाद से चलने वाली कोलकाता-कानपुर, धनबाद-लोकमान्य तिलक और धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल में शुरुआती फेरों में लंबी प्रतीक्षा सूची है, हालांकि 14 जुलाई से सीटें उपलब्ध हैं। ये विशेष ट्रेनें जुलाई और अगस्त के दौरान विभिन्न तिथियों पर चलेंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-कानपुर स्पेशल के साथ ही धनबाद-लोकमान्य तिलक मुंबई व धनबाद से यशवंतपुर बेंगलुरु के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई।
30 जून से चलने वाली धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन में पहले दो फेरे में लंबी प्रतीक्षासूची है। स्लीपर श्रेणी में 14 जुलाई से सीटें उपलब्ध हैं। थर्ड एसी में 14 जुलाई को आरएसी तथा 21 व 28 जुलाई को सीटें उपलब्ध हैं।
धनबाद से यशवंतपुर के लिए स्लीपर श्रेणी का किराया 1050 तो थर्ड एसी का किराया 2655 रुपये चुकाना होगा।
कब से कब चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?
- 06563 यशवंतपुर-धनबाद स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 26 जुलाई तक चलेगी।
- 06564 धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 28 जुलाई तक चलेगी।
- 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार एक से 29 जुलाई तक चलेगी।
- 03380 लोकमान्य तिलक -धनबाद स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को तीन से 31 जुलाई तक चलेगी।
- 04153 कानपुर -कोलकाता स्पेशल प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तीन जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी।
- 04154 कोलकाता-कानपुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चार जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।