Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक ट्रेन में बुक कराएं टिकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 12:10 AM (IST)

    सूरत से बोकारो और धनबाद होकर मालदा टाउन जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन में टिकटों की बुकिग गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। काउंटर टिकट और ई-टिकट एक साथ बुक कराए जा सकेंगे। इस ट्रेन में ज्यादा किराया नहीं चुकाना होगा। साथ ही तत्काल कोटे की बुकिग भी हो सकेगी।

    Hero Image
    आज से सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक ट्रेन में बुक कराएं टिकट

    जागरण संवाददाता, धनबाद : सूरत से बोकारो और धनबाद होकर मालदा टाउन जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन में टिकटों की बुकिग गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। काउंटर टिकट और ई-टिकट एक साथ बुक कराए जा सकेंगे। इस ट्रेन में ज्यादा किराया नहीं चुकाना होगा। साथ ही तत्काल कोटे की बुकिग भी हो सकेगी। अगले महीने होली है। इस ट्रेन के चलने से सूरत में काम करने वाले झारखंड के प्रवासी कामगार त्योहार से पहले घर वापसी कर सकेंगे। इसके साथ ही पूर्व रेलवे ने चार फरवरी से एक साथ कई ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है। इनमें आसनसोल से ब‌र्द्धमान के बीच चलने वाली छह मेमू ट्रेनें शामिल हैं। मेमू ट्रेनों के चलने से आम यात्रियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। धनबाद से सटे होने के कारण यहां के यात्रियों को भी पश्चिम बंगाल के अलग अलग शहरों तक पहुंचने का बेहतर विकल्प मिल सकेगा। पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही कोलकाता से पटना और कोलकाता से आजमगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा हो गई है। इनमें कोलकाता पटना स्पेशल हफ्ते में तीन दिन और कोलकाता आजमगढ़ साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन में पांच फरवरी और कोलकाता पटना स्पेशल में चार फरवरी से टिकटों की बुकिग शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----

    - 02359 कोलकाता पटना स्पेशल ट्रेन छह फरवरी से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी

    - 02360 पटना कोलकाता स्पेशल सात फरवरी से बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी।

    - 03137 कोलकाता आजमगढ़ साप्ताहिक स्पेशल कोलकाता से आठ फरवरी से चलेगी।

    - 03138 आजमगढ़ कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल नौ फरवरी से चलेगी।

    -------

    चार फरवरी से चलने वाली मेमू पैसेंजर

    63505 ब‌र्द्धमान आसनसोल मेमू

    63508 आसनसोल ब‌र्द्धमान मेमू

    63525 ब‌र्द्धमान आसनसोल मेमू

    63520 आसनसोल ब‌र्द्धमान मेमू

    63515 ब‌र्द्धमान आसनसोल मेमू

    63518 आसनसोल ब‌र्द्धमान मेमू