बीके राय मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय का भवन जर्जर, छात्राएं दो कमरे में पढ़ने को मजबूर
कतरास शहर में अवस्थित बीके राय मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है। इस भवन की मरम्मत को लेकर कई बार प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

कतरास : शहर में अवस्थित बीके राय मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है। इस भवन की मरम्मत को लेकर कई बार प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय पासवान ने बीते शनिवार को मुख्यमंत्री सहित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र भेजकर विद्यालय के भवन की मरम्मत कराने की मांग की है। फिलहाल छात्राओं के लिए चार कमरे नए बनाए गए हैं। जिसमें एक कार्यालय, एक प्रयोगशाला तथा दो कमरों में अध्यापन का कार्य चल रहा है, जो नाकाफी नहीं है। इस विद्यालय में कुल 161 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। नवम में 45 तथा दशम में 116 छात्राएं हैं। यहां कुल 11 कमरा जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है। ऐसे में जर्जर भवन में लाल रिबन लगा दिया है, ताकि छात्राएं उस ओर नहीं जाए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय पासवान के आवेदन पर उपायुक्त के निर्देश पर पिछले दो माह पूर्व बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया सहित तीन सदस्यीय टीम विद्यालय भवन का निरीक्षण करने पहुंची थी। भवन का निरीक्षण करने के बाद शीघ्र मरम्मत कराने को लेकर विभाग को जांच रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया गया था। फिलहाल अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है। प्रधानाध्यापक दिनेश दास ने बताया कि समय-समय पर जर्जर भवन तथा समस्या को लेकर विभाग को पत्र दिया जाता रहा है। लेकिन हर बार उच्च अधिकारियों की ओर से शीघ्र भवन का मरम्मत कराने का सिर्फ आश्वासन मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।