BIT Sindri में पहली बार ऑनलाइन होगा सेमेस्टर एग्जाम, 4 दिनों में ही खत्म हो जाएगी परीक्षा
BIT सिंदरी ने बीटेक के सभी मिड सेमेस्टर एग्जाम की तिथि जारी कर दी है। पहली बार ऑनलाइन परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस् ...और पढ़ें

धनबाद, जेएनएन। बीआइटी (BIT) सिंदरी ने बीटेक के सभी मिड सेमेस्टर एग्जाम की तिथि जारी कर दी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पहली बार ऑनलाइन मोड में परीक्षा होने जा रही है। ऑनलाइन परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त यानी मात्र चार दिनों में आयोजित कर ली जाएगी। यह भी पहली बार होगा कि दो पालियों में परीक्षा होगी। सुबह नाै से 10:30 बजे और दोपहर तीन से 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।
बीटेक मिड सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम
- बीटेक प्रथम सेमेस्टेर सेकेंड मिड सेमेस्टर : प्रथम पाली - 25 अगस्त गणित-1 एवं 26 को बेसिक इलेक्ट्रीकल इंजीनिरिंग-केमेस्ट्री।
- द्वितीय पाली - 25 अगस्त भौतिकी-1
- बीटेक द्वितीय सेमेस्टेर सेकेंड मिड सेमेस्टर : प्रथम पाली - 26 अगस्त बेसिक इलेक्ट्रीकल इंजीनिरिंग-केमेस्ट्री, 27 को भौतिकी-2 एवं 28 अगस्त प्रोग्रामिंग फॉर प्राब्लम सॉल्विंग।
- द्वितीय पाली - 26 अगसत गणित-2 एवं 27 को अंग्रेजी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।