Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BIT Sindri में पहली बार ऑनलाइन होगा सेमेस्‍टर एग्‍जाम, 4 दिनों में ही खत्म हो जाएगी परीक्षा

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 06:17 PM (IST)

    BIT सिंदरी ने बीटेक के सभी मिड सेमेस्‍टर एग्‍जाम की तिथि जारी कर दी है। पहली बार ऑनलाइन परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा 25 अगस्‍त से शुरू होकर 29 अगस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    BIT Sindri में पहली बार ऑनलाइन होगा सेमेस्‍टर एग्‍जाम, 4 दिनों में ही खत्म हो जाएगी परीक्षा

    धनबाद, जेएनएन। बीआइटी (BIT) सिंदरी ने बीटेक के सभी मिड सेमेस्‍टर एग्‍जाम की तिथि जारी कर दी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पहली बार ऑनलाइन मोड में परीक्षा होने जा रही है। ऑनलाइन परीक्षा 25 अगस्‍त से शुरू होकर 29 अगस्‍त यानी मात्र चार दिनों में आयोजित कर ली जाएगी। यह भी पहली बार होगा क‍ि दो पालियों में परीक्षा होगी। सुबह नाै से 10:30 बजे और दोपहर तीन से 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीटेक मिड सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम

    • बीटेक प्रथम सेमेस्टेर सेकेंड मिड सेमेस्टर : प्रथम पाली  - 25 अगस्त गणित-1 एवं 26 को बेसिक इलेक्ट्रीकल इंजीनिरिंग-केमेस्ट्री।
    • द्वितीय पाली - 25 अगस्त भौतिकी-1
    • बीटेक द्वितीय सेमेस्टेर सेकेंड मिड सेमेस्टर : प्रथम पाली  - 26 अगस्त बेसिक इलेक्ट्रीकल इंजीनिरिंग-केमेस्ट्री, 27 को भौतिकी-2 एवं 28 अगस्त प्रोग्रामिंग फॉर प्राब्लम सॉल्विंग।
    • द्वितीय पाली - 26 अगसत गणित-2 एवं 27 को अंग्रेजी।

  • बीटेक तृतीय सेमेस्टेर सेकेंड मिड सेमेस्टर : प्रथम पाली  - 25 अगस्त गणित-3 (मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, मेटलर्जी, सिविल, ईसीई एवं आइटी) एवं 26 को फ्लूड मैकेनिकल, इंजीनियरिंग जियोलॉजी, नेटवर्क थ्योरी एवं ऑब्टजेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्राम।
  • द्वितीय पाली - 25 अगस्त बेसिक इलेक्ट्रो।
  • बीटेक चतुर्थ सेमेस्टेर सेकेंड मिड सेमेस्टर : प्रथम पाली - 27 अगस्त इलेक्ट्रो एंड इंस्ट्रू इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, मेटलर्जी, केमिकल, सिविल एवं माइनिंग) , 28 अगस्त फ्लूड मैकेनिक, मेसर एंड इंस्ट्रक्टर, मिनरल इंजीनियरिंग, केमिकल टेक्नोलॉजी व स्ट्रक्चरल एवं 29 अगस्त डीसीए, गणित-4, सर्वेइंग।
  • द्वितीय पाली - 27 अगस्त एप्लाइड थर्मो, पावर सिस्टम-1, फीजिकल मेटलर्जी, फ्लूड मैकेनिकल व मैकेनिक, 28 अगस्त मेन्यू टेक-1, एनालॉग इलेक्ट्रो एंड सर्किट, सीईटी, कांसेरेट स्ट्रक्चर-1 एवं 29 अगस्त इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्स, साइबर सिक्योरिटी।
  • 25 से 27 तक बीटेक छठे सेमेस्टर की इंम्प्रूवमेंट परीक्षा : बीटेक-6 सेमेस्टर मिड सेमेस्टर की इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन 25 से 27 जुलाई तक होगा। यह परीक्षा भी दो पालियों में होगी। सुबह नौ से साढ़े दस और दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक।