Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DMC ने बनाया प्लान, पार्क में बैंड-बाजे संग बारात की भी होगी एंट्री Dhanbad News

    By mritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2019 10:38 AM (IST)

    Birsa Munda Park का आधुनिकीकरण करने के दौरान उसमें बिरसा मुंडा का स्मारक बनाया जाएगा जो खास आकर्षण का केंद्र होगा।

    DMC ने बनाया प्लान, पार्क में बैंड-बाजे संग बारात की भी होगी एंट्री Dhanbad News

    धनबाद, जेएनएन। बिरसा मुंडा पार्क में प्रवेश शुल्क कम करने के साथ ही निगम और भी कई सुविधाएं देने जा रहा है। पार्क का संचालन शुरू करते ही इसके सुंदरीकरण की कवायद शुरू हो गई है। नवाडीह हीरक रोड के बगल स्थित बिरसा मुंडा पार्क शहर का एकमात्र पिकनिक स्पॉट है, जिसे वल्र्ड क्लास का पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है। 48 करोड़ की लागत से इसे अत्याधुनिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें पार्किंग, शॉप्स, अर्बन हाट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया व पार्क, फूड प्लाजा, म्यूजिकल फाउंटेन, वैवाहिक समारोह वेन्यू, आर्ट थियेटर आदि सुविधाएं शुरू होंगी। पार्क के सुंदरीकरण का डीपीआर तैयार हो गया है, जो जल्द सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क में लगेगा बिरसा मुंडा का स्मारकः पार्क का आधुनिकीकरण करने के दौरान उसमें बिरसा मुंडा का स्मारक बनाया जाएगा, जो खास आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा बोटिंग, ग्रीन एरिया, दो वैवाहिक समारोह वेन्यू समेत बच्चों के लिए मनोरंजन स्थल होगा।

    छह जोन में बांटकर होगा आधुनिकीकरण

    • जोन एक - पार्किंग, इंट्रेंस प्लाजा, शॉप्स
    • जोन दो - अर्बन हाट
    • जोन तीन - चिल्ड्रेन प्ले एरिया व पार्क
    • जोन चार - वाटर बॉडी, मनोरंजन एक्टिविटी सेंटर
    • जोन पांच - फूड प्लाजा
    • जोन छह - वैवाहिक समारोह वेन्यू

    बिरसा मुंडा पार्क को 48 करोड़ से विश्वस्तरीय आधुनिक स्वरूप देने की योजना है जिसमें अर्बन हाट, मनोरंजन एक्टिविटी सेंटर, फूड प्लाजा समेत वैवाहिक समारोह वेन्यू होगा। डीपीआर बनकर तैयार है। सरकार से स्वीकृति मिलते ही आधुनिकीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    - चंद्रशेखर अग्रवाल, मेयर

    लेजर फाउंटेन का भी उठा पाएंगे आनंदः बिरसा मुंडा पार्क में आने वाले जल्द ही लेजर फाउंटेन का आनंद उठा पाएंगे। नगर निगम ने पार्क में अत्याधुनिक लेजर फाउंटेन बनाया गया है, जिसमें देश भक्ति व फिल्मी गानों पर लेजर शो दिखाया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। अभी बिजली का काम चल रहा है। बिजली का कनेक्शन जुड़ जाने के बाद लेजर फाउंटेन को चालू कर दिया जाएगा।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप