Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहनना छोड़ दें सोने की चेन, वरना फिर चेन बचेगी ही नहीं... शहर में फिर घूम रहे स्‍नैचर्स, हीरापुर में एक धराया

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 04:50 PM (IST)

    शहर में झपट्टामार गिरोह एक बार फिर सक्रिय है। इसलिए बेहतर होगा कि गले से अपनी चेन निकाल अलमारी में रख दें वरना ना चेन बचेगी ना ही आपका सुकून। बुधवार को लगातार दूसरे दिन शहर में महिला के गले से स्‍नैचर्स ने सोने की चेन झपट ली।

    Hero Image
    जेसी मल्लिक इलाके में पकड़े गए युवक का एक साथी भाग निकला।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: शहर में झपट्टामार गिरोह एक बार फिर सक्रिय है। इसलिए बेहतर होगा कि गले से अपनी चेन निकाल अलमारी में रख दें, वरना ना चेन बचेगी, ना ही आपका सुकून। बुधवार को लगातार दूसरे दिन शहर में महिला के गले से स्‍नैचर्स ने सोने की चेन झपट ली। हालांकि इस बार इनमें से एक की किस्‍मत ने साथ नहीं दिया और स्‍थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद भरदम उसकी पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना हीरापुर, जेसी मल्ल्कि इलाके की है। दिन करीब 12 बजे स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। धराया गया आरोपित कभी अपना नाम सुरेश तो कभी मुकेश बता रहा है। वहीं उसका एक साथी भाग निकला।

    जानकारी के अनुसार, हीरापुर, जेसी मल्लिक रोड में एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर बाइक सवार दो अपराधी भागने लगे। महिला ने शोर मचाया। इस दौरान संयोग से अपराधियों की बाइक बंद हो गई। बस, फिर क्‍या था! स्थानीय लोगों ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया और उसकी भरदम पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक अपनी बाइक को स्टार्ट करने में लगा था, जबकि उसका दूसरा साथी पैदल ही वहां से भाग खड़ा हुआ। मौके पर पुलिस ने जब बाइक की डिक्की चेक की तो उसमें से तीन मोबाइल व एक सोने की चेन हाथ लगी। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

    मंगलवार को भी एक महिला के गले से झपट लिया था लॉकेट

    मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार को भी धैया लाहबनी में एक महिला की गले से सोने का लॉकेट छीनकर बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गए थे। महिला छोटी देवी धैया लाहबनी काली मंदिर के पास रहती है। दोपहर ढाई बजे के करीब वह अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर जा रही थी, तभी बा्इक सवार उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया। महिला ने अपने पति विजय सिन्हा को फोन कर घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद मामले की शिकायत धनबाद थाना में की गई। बुधवार को जेसी मल्लिक में पकड़े गए अपराधी से पुलिस इस मामले में भी पूछताछ कर रही है। हालांकि दोनों घटनाओं का कोई कनेक्‍शन है या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह भी पता नहीं चल सका है कि पकड़े गए युवक ने शहर में और कितनी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner