Jharkhand News: बोकारो के शराब कारोबारी को पटना पुलिस ने दिल्ली से दबोचा, फाइव स्टार होटर में छुपा था

Bokaro News बिहार की पटना पुलिस ने बोकारो के शराब कारोबारी अनिल सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी नई दिल्ली स्थित एक फाइव स्टार होटल से हुई।अनिल पर सिंडिकेट बनाकर बिहार में शराब की सप्लाई करने का आरोप है।