Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: कोल कर्मियों के लिए खुशखबरी, बकाया एरियर को लेकर आया नया अपडेट; इस दिन खाते में आएंगे पैसे

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 03:28 PM (IST)

    Jharkhand News कोल इंडिया से सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाया एरियर का भुगतान 31 मार्च तक हो जाएगा। इस संबंध में कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन ने सभी सहायक कोल कंपनियों के सीएमडी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के वेतन को एक जुलाई 2021 से संशोधित किया गया। इसका भुगतान 31 मार्च तक करें।

    Hero Image
    Jharkhand News: कोल कर्मियों के लिए खुशखबरी, बकाया एरियर को लेकर आया नया अपडेट

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Coal India कोल इंडिया से सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाया एरियर का भुगतान 31 मार्च तक हो जाएगा। इस संबंध में कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन ने सभी सहायक कोल कंपनियों के सीएमडी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के वेतन को एक जुलाई 2021 से संशोधित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न संभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एनसीडब्ल्यूए-11 बकाये का भुगतान कोल कंपनियों ने नहीं किया। इसका भुगतान 31 मार्च तक करें। पत्र मिलते ही बीसीसीएल, ईसीएल व सीसीएल में कार्मिक विभाग की टीम इसकी तैयारी में जुट गई है। ऐसे कर्मियों की संख्या करीब करीब 18 हजार है।

    तबादला किए गए कर्मियों का भी जल्द होगा भुगतान

    वहीं, कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों में वैधानिक व सामान्य कर्मी का तबादला किया गया है, लेकिन उनका भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। इन कर्मियों का भी भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए कहा गया है।

    बीसीसीएल में भी इस तरह के मामले है। यहां निदेशक वित्त आरके साहय, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रमैय्या इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि तय समय सीमा इसे पूरा नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी पर जवाबदेही तय की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand Land Registry: इस जिले में जमीन की रजिस्ट्री फिर से शुरू, लोगों को हो रही थी परेशानी

    झारखंड में आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट में बड़ा एक्शन, घूस लेते पर्यवेक्षक सहित दो गिरफ्तार; CBI ने ऐसे बिछाया जाल