शूटर अमन बोला, मैंने चलाई थीं नीरज सिंह पर सबसे ज्यादा गोलियां
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह का वाहन जैसे ही स्पीड ब्रेकर के पास रुका, मोनू ने चालक पर गोली चला दी थी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। नीरज हत्याकांड में यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े शूटर अमन सिंह ने वारदात की पूरी कहानी खोल कर रख दी है। पुलिस को बताया है कि कैसे नीरज सिंह समेत फारचूनर पर सवार लोगों पर गोलियां बरसाई गई थी।
बताया कि पंकज ने पूरी वारदात का खाका तैयार किया था। लेकिन मौका-ए-वारदात पर किसको क्या करना है, ये तय खुद अमन ने किया था। इससे पूर्व उसने स्टीलगेट में आकर वहां का जायजा लिया था और तय खाका के मुताबिक किसको क्या करना है, कैसे करना है, इन बातों को समझाया। मोनू को चालक पर निशाना साधने की जिम्मेवारी दी थी, जबकि अमन और सतीश को नीरज सिंह पर निशाना लगाना था, वहीं विजय का काम वाहन पर सवार अन्य लोगों पर गोली चलाने की थी। सारा काम इस तय खाका के ही मुताबिक हुआ।
नीरज सिंह का वाहन जैसे ही स्पीड ब्रेकर के पास रुका, मोनू ने चालक पर गोली चला दी। पहले से ही वाहन की गति काफी धीमी थी, गोली लगने के बाद वाहन रुक गया, इधर बिना वक्त गंवाए ही वाहन के ठीक सामने खड़े सतीश ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जबकि दाहिने तरफ खड़े अमन ने बिलकुल नजदीक से नीरज सिंह पर गोलियों की बौछार कर दी। पचास से भी अधिक गोलियां दोनों के पिस्टल ने महज कुछ क्षणों में ही उगल दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।