Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Accident: ट्रैक्टर से टकराई भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस, चालक की होशियारी से टला बड़ा हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 04:00 AM (IST)

    Train Accident रेलवे क्रॉसिंग पर रेलकर्मी नियुक्त है वह ट्रेन के आने-जाने के समय बैरियर को बंद करते व खोलते हैं लेकिन यहां क्रॉसिंग के गेटमैन ने ट्रैक्टर को रेलवे पटरी के बीच फंसा देखकर भी बैरियर बंद कर दिया। इस लापरवाही पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

    Hero Image
    ट्रैक्टर से टकराई भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस, गेटमैन सस्पेंड।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की मंगलवार दोपहर तीन बजे संथालडीह-भोजूडीह स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। तेज आवाज होते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दिया, जिससे दुर्घटना टल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेटमैन सस्पेंड

    इस घटना में लापरवाही बरतने वाले गेटमैन को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से आ रही थी। इसी बीच संथालडीह स्टेशन के एक नंबर रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर बंद करने के पहले ही पानी का ड्रम लदा ट्रैक्टर क्रॉसिंग के बीच घुसकर फंस गया। इतने में राजधानी एक्सप्रेस पहुंच गई।

    ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से ट्रेन की एक बोगी की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर की ट्राली ट्रेन के इंजन के बाद वाले डिब्बे में अटक गई। एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। इससे पहले बालेश्वर में हुई भीषण रेल दुर्घटना भी दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन ही है।

    रेलवे क्रॉसिंग पर बकायदा रेलकर्मी नियुक्त है, वह ट्रेन के आने-जाने के समय बैरियर को बंद व खोलते हैं लेकिन यहां क्रॉसिंग के गेटमैन ने ट्रैक्टर को रेलवे पटरी के बीच फंसा देखकर भी बैरियर बंद कर दिया। इस लापरवाही पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

    यहां रुका ट्रेन परिचालन, फिर हुआ बहाल

    उधर हावड़ा से धनबाद के बीच वारिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के दरवाजे से ओवरहेड पोल की टक्कर हो जाने से अप और डाउन दोनों लाइन से ट्रेनों का परिचालन रुक गया। मंगलवार सुबह 10 बजे हुई घटना की वजह से अप लाइन दोपहर 1:10 बजे और डाउन लाइन दोपहर तीन बजे तक ठप रहा।

    धनबाद से हावड़ा के साथ-साथ पटना, जसीडीह व हावड़ा लाइन की ट्रेनें भी अलग-अलग फंसी रहीं। घटना के लेकर बताया गया कि आ रही मालगाड़ी के एक वैगन का दरवाजा खुला था। खुला दरवाजा मेन लाइन के ओवरहेड पोल से टकरा गया और पोल टेढ़ा होकर झुक गया।

    आसनसोल मंडल के डीआरएम समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। लगभग सवा तीन घंटे बाद डाउन लाइन और पांच घंटे बाद अप लाइन पर दोबारा रेलसेवा बहाल हुई।