Bharat Gaurav: सावन में दक्षिण भारत की सैर कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 11 रात और 12 दिनों की होगी यात्रा
आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण भारत की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 11 रात व 12 दिनों के लिए 27 जुलाई को ट्रेन रवाना होगी। भागलपुर से सुबह चलकर दोपहर 230 पर धनबाद आएगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद दोपहर 235 पर रवाना होगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। सावन के पावन माह में देशभर के ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए शिवभक्तों का ज्वार उमड़ेगा। अगर आप भी इनमें शामिल हैं तो (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) आईआरसीटीसी के भारत गौरव ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं।
सावन को ध्यान में रख कर आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण भारत की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
11 रात व 12 दिनों के लिए 27 जुलाई को ट्रेन रवाना होगी। भागलपुर से सुबह चलकर दोपहर 2:30 पर धनबाद आएगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद दोपहर 2:35 पर रवाना होगी।
मल्लिकार्जुन के साथ तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम व कन्याकुमारी का भ्रमण करा कर सात अगस्त को दिन में वापस लौटेगी। धनबाद के साथ बोकारो, मूरी व रांची के यात्री भी सफर कर सकेंगे। बंगाल के यात्री बराकर स्टेशन से सवार हो सकेंगे।
ठहरने, स्थानीय पर्यटन व खान-पान आईआरसीटीसी के जिम्मे
इस पैकेज में शामिल यात्रियों को तीर्थ स्थलों पर ठहरने, स्थानीय पर्यटन के लिए परिवहन सुविधा व खान-पान की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगी। स्लीपर व थर्ड एसी के यात्रियों को उनकी श्रेणी के अनुसार, यह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इन स्टेशन से बोर्डिंग-डी-बोर्डिंग की अनुमति
भागलपुर, जसीडीह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो, मूरी, रांची, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग
इन तीर्थ स्थलों पर ले जाएगी ट्रेन
तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी व मल्लिकार्जुन
स्लीपर की 720 व थर्ड एसी की 70 सीटें
भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर की 720 व थर्ड एसी की 70 सीटें होंगी। स्लीपर यानी इकोनॉमी का प्रति यात्री किराया 22760 रुपये तथा थर्ड एसी स्टैंडर्ड का किराया 39990 रुपये चुकाना होगा।
खास बातें
- कोच व सीट नंबर तथा ट्रेन के आगमन-प्रस्थान की जानकारी दो दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी।
- किसी भी यात्री को लोअर बर्थ की गारंटी नहीं मिलेगी।
- मल्लिकार्जुन में साइटसीइंग के लिए स्टैंडर्ड बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
- पांच साल या उससे कम उम्र के बच्चे के लिए बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र रखना होगा।
- बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र न होने पर व्यस्क का किराया मान्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।