Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईश्वर की भक्ति करो कभी धोखा नहीं मिलेगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2020 07:52 PM (IST)

    कतरास: कल का फिक्र मत करो, जिस ईश्वर ने आज तक संभाले हैं, वही आगे भी संभालेंगे। गीता में लिखा है कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    ईश्वर की भक्ति करो कभी धोखा नहीं मिलेगा

    कतरास: कल का फिक्र मत करो, जिस ईश्वर ने आज तक संभाले हैं, वही आगे भी संभालेंगे। गीता में लिखा है कि जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तब उसके बात करने का तरीका भी बदल जाता है। यह बातें केसलपुर रोड पंजाबी मोहल्ला दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के दौरान मंगलवार को कथावाचक आचार्य राघव व माधव जी ने कही। उन्होंने ध्रुव व प्रह्लाद तथा भरत की भक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा देने की जरूरत है। जब तक बच्चों में भारतीय संस्कृति, सभ्यता नहीं दी जाएगी तब तक अच्छे संस्कार की उम्मीद करना बेइमानी है। आज जरूरतत है देश में ध्रुव, प्रह्लाद व भरत जैसा बालक की, जो देश व समाज के हित में कार्य कर सके। हमें गो, गंगा, गीता और गायत्री के प्रति निष्ठा के साथ समर्पण भाव से पूजा करना चाहिए। प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं होता है। मानव को हर रिश्ता धोखा दे सकता है पर एक रिश्ता ऐसा है जो देता है लेता नहीं। ईश्वर की भक्ति करो कभी धोखा नहीं मिलेगा। वो तो इतने दयालु और कृपालु हैं कि पूरा समुद्र देने को तैयार है पर लोगों को रखने की जगह ही नहीं है। ऐसी भक्ति करो कि ईश्वर जो समुद्र की पानी को रखने का सामर्थ भी दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें