Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways IRCTC: मुंबई का टिकट नहीं मिल रहा तो चिंता की बात नहीं, इस स्पेशल ट्रेन में करें ट्राई; खाली हैं सीटें

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 12:26 PM (IST)

    Indian Railways IRCTC रेलवे ने 8 अगस्त से सियालदह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन वाया धनबाद चलेगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू चुकी है। 15 अगस्त से ट्रेन में सभी श्रेणी की सीटें खाली हैं।

    Hero Image
    वाया धनबाद 8 अगस्त से चलेगी सियालदह लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ( सांकेतिक फोटो)।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। मुंबई मेल में लंबी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में अगर आपको मुंबई जाना है तो धनबाद होकर चलने वाली सियालदह लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं। आठ अगस्त से चलने वाली ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन सेकेंड सीटिंग से थर्ड एसी तक की सीटें फुल हैं। 15 अगस्त और उसके बाद सितंबर में सीटें उपलब्ध हैं। वापसी में 10 अगस्त से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन में भी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस ट्रेन से धनबाद और इससे आसपास के जिलों के यात्री भी मुंबई तक सफर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ा सा ज्यादा देना होगा किराया

    सियालदह से शाम 6:30 पर खुलने वाली ट्रेन धनबाद होकर चलेगी और सुबह 7:25 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचाएगी। वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 4:40 पर खुलकर सुबह 9:00 बजे सियालदह पहुंचाएगी। इस ट्रेन का ठहराव दुर्गापुर,धनबाद, गया, पीडीडीयू, सतना, कटनी, जबलपुर समेत अन्य स्टेशन पर दिया गया है। सभी श्रेणियों का किराया सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों से ज्यादा है। तत्काल कोटे की बुकिंग और हर तरह की रियायत पर रोक रहेगी। 

    दुर्गापूजा को लेकर बढ़ाया जा सकता है फेरा

    फिलहाल इस ट्रेन को अगस्त से सितंबर तक चलाने की घोषणा हुई है। सितंबर के बाद अक्टूबर में दुर्गापूजा और नवंबर में दीवाली-छठ को लेकर फेरे में बढ़ोतरी भी हो सकती है। त्योहारी मौसम में मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेन मिल जाने से हजारों यात्रियों को राहत मिल सकेगी। 

    किस श्रेणी में कब कितनी सीटें खाली

    • सेकेंड सीटिंग
    • आठ अगस्त वेटिंग
    • 15 अगस्त 58 सीटें
    • 22 अगस्त 66 सीटें
    • 29 अगस्त 66 सीटें
    • 5 सितंबर 66 सीटें
    • 12 सितंबर 66 सीटें
    • स्लीपर
    • आठ अगस्त वेटिंग
    • 15 अगस्त वेटिंग
    • 22 अगस्त 47 सीटें
    • 29 अगस्त 62 सीटें
    • 5 सितंबर 69 सीटें
    • 12 सितंबर 72 सीटें
    • थर्ड एसी
    • आठ अगस्त वेटिंग
    • 15 अगस्त 5 सीटें
    • 22 अगस्त 18 सीटें
    • 29 अगस्त 18 सीटें
    • 5 सितंबर 18 सीटें
    • 12 सितंबर 18 सीटें