बीबीएमकेयू सिडिकेट की बैठक आज, वर्चुअल दीक्षांत समारोह पर हो सकता निर्णय
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय सिडिकेट बोर्ड की बैठक बुधवार को प्रस्तावित है। इस बैठक में विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन करने और विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय सिडिकेट बोर्ड की बैठक बुधवार को प्रस्तावित है। इस बैठक में विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन करने और विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा कुल 16 प्रस्ताव पर भी निर्णय लेने की संभावना है। जिसमें नामांकन, तीन भाषाओं में पठन-पाठन समेत अन्य मुद्दा शामिल है।
बुधवार को होने वाली बीबीएमकेयू सिडिकेट की यह 15वीं बैठक होगी। इस बैठक में जिन 16 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, उसमें पिछली बैठक की संपुष्टि के अलावा लिए गए निर्णय पर हुई कार्रवाई की चर्चा होगी। इसके साथ ही विद्वत परिषद, सेल एंड परचेज कमेटी, नए संबंधन और दीर्घीकरण समिति, विकास समिति, नामांकन समिति की हुई बैठक एवं लिए गए निर्णय की भी संपुष्टि की जानी है। बैठक में विश्वविद्यालय का चौथा स्थापना दिवस समारोह और दीक्षांत समारोह आयोजित करने के प्रस्ताव को भी शामिल किया गया है। पिछले दिनों सभी विभागाध्यक्ष और प्राचार्यो की बैठक हुई थी, इस बैठक में भी महाविद्यालयों को लेकर कई निर्णय हुए थे। किन्नरों की संपुष्टि इस बार होनी है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में क्षेत्रीय भाषा संताली, खोरठा और कुडमाली भाषा में भी पढ़ाई शुरू की गई है, इन भाषाओं की पढ़ाई की प्रगति कैसी है, इस पर भी बैठक में रिपोर्ट रखी जाएगी। अंगीभूत महाविद्यालयों में पढ़ाये जा रहे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अलग से बैंक खाता खोला जाना है। यह प्रस्ताव भी सिडिकेट की बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा कुलपति के आदेश से अन्य मामलों पर भी चर्चा संभावित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।