Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Academic Calendar: बीबीएमकेयू में इन तारीखों से शुरू होंगी UG और PG की कक्षाएं, शैक्षणिक कैलेंडर जारी

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 12:57 PM (IST)

    BBMKU Academic Calendar झारखंड के धनबाद जिले में स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय ने आगामी सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत स्नातक स्तर की कक्षाएं 8 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। इसलके अलावा स्नातकोत्तर की पढ़ाई दो सितंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

    Hero Image
    बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय का शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। BBMKU Academic Calendar: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय (Binod Bihari Mahto Koyalanchal University, Dhanbad) के अधीन धनबाद और बोकारो जिला के कालेजों में आगामी आठ जुलाई से स्नातक और दो सितंबर से स्नातकोत्तर सेमेस्टर एक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने यह भी साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के कारण कक्षाओं का संचालन एक माह की देरी से होगा। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोका भी जा सकता है।

    बीबीएमकेयू की ओर से शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर एक, सत्र 2023-27 सेमेस्टर तीन, सत्र 2022-26 सेमेस्टर पांच, स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 सेमेस्टर एक और सत्र 2023-25 सेमेस्टर तीन के बावत कक्षाओं के संचालन एवं परीक्षा आयोजन को लेकर संभावित तिथियों की घोषणा की गई है।

    स्नातक सेमेस्टर एक

    स्नातक सेमेस्टर एक शैक्षणिक सत्र 2024-28 की कक्षाएं आठ जुलाई से आरंभ कर दी जाएंगी। जबकि, नौ से 12 जुलाई के बीच परिचय सत्र और प्रेरणा अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित होगा।

    14 से 26 अक्टूबर के बीच सेमेसटर परीक्षा होगी और अंतिम कार्यदिवस 30 नवंबर को होगा। इसके बाद सेमेस्टर एंड के तहत प्रायोगिक और थ्योरी की परीक्षा दिसंबर तथा अगले सेमेस्टर की शुरूआत जनवरी 2025 से की जाएगी।

    बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय, धनबाद (Binod Bihari Mahto Koyalanchal University, Dhanbad)।

    स्नातक सेमेस्टर तीन और पांच

    स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर तीन और सत्र 2022-26 सेमेस्टर पांच के लिए कक्षाओं की शुरूआत सितंबर माह से की जाएगी।

    वहीं, पहले सेमेस्टर परीक्षा एक से 15 दिसंबर के बीच आयोजित हो सकती है और अंतिम कार्य दिवस 31 दिसंबर को रहेगा। इसके बाद एंड सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी 2025 और अगली कक्षाओं का प्रारंभ फरवरी 2025 से होगा।

    स्नातकोत्तर सेमेस्टर एक व तीन

    स्नातकोत्तर शैक्षणिक सत्र 2024-26 की कक्षाओं का संचालन संभवत दो सितंबर से किया जा सकता है। इसके लिए परिचय सत्र तीन व चार सितंबर को होगा।

    जबकि, शैक्षणिक सत्र 2023-25 के सेमेस्टर तीन की कक्षाएं सितंबर तक शुरू होंगी, हालांकि इसकी तिथि निर्धारित नहीं है।

    वहीं, दोनों सत्रों का प्रथम आंतरिक परीक्षा अक्टूबर में व द्वितीय आंतरिक परीक्षा दिसंबर में हो सकती है। अंतिम कार्य दिवस 31 दिसंबर को होगा। इसके बाद सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा जनवरी 2025 व नए सेमेस्टर की शुरूआत 24 जनवरी से प्रस्तावित है।

    यह भी पढ़ें

    Jharkhand News: BBMKU के इन 13 कॉलेजों के 36 विषयों की सीटें फुल, नहीं मिलेगा एडमिशन; पढ़ें लिस्ट

    BBMKU में छात्रों को एक और मौका! स्नातक में Admission के लिए फिर खोला गया पोर्टल, इस दिन तक करें अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner