Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BBMKU: असिस्टेंट प्रोफेर की बहाली के लिए कब होगा इंटरव्‍यू? 130 पदों के लिए निकली वैंकेसी के लिए आए इतने आवेदन

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 02:22 PM (IST)

    बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में 130 नीड बेस्ड सहायक प्रोफेसर की बहाली होनी है। इसके लिए विश्वविद्यालय को 1800 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनकी स्क्रूटनी का काम चल रहा है। फिर इंटरव्‍यू होना है जिसका अभ्‍यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है अप्रैल में इंटरव्‍यू में होना है जबकि इससे पहले मार्च में साक्षात्‍कार होना था।

    Hero Image
    सहायक प्रोफेसर बहाली के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार तिथि का इंतजार।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में 130 नीड बेस्ड सहायक प्रोफेसर की बहाली होनी है। इसको लेकर विश्वविद्यालय को 1,800 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनकी स्क्रूटनी का काम चल रहा है।

    अभ्‍यर्थी कर रहे इंटरव्‍यू का इंतजार

    स्क्रूटनी पूरा होते ही साक्षात्कार के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। जबकि इसके पहले 20 मार्च से साक्षात्कार होने की संभावना थी। अब अप्रैल में साक्षात्कार होने की संभावना है। जिसका इंतजार अभ्यर्थी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 पद अनारक्षित

    नीड बेस्ड सहायक प्रोफेसर के लिए विश्वविद्यालय ने 130 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसमें से 50 पद अनारक्षित हैं। जबकि 27 एसटी, 15 एससी, 14 बीसी-1, बीसी-2 के लिए आठ और ईडब्ल्यूएस के लिए 14 पद आरक्षित किए गए हैं।

    यह रिक्तियां विश्वविद्यालय के 27 विभागों के लिए हैं। सबसे अधिक रिक्त पद कामर्स के लिए हैं। इसके अलावा खोरठा में एक, फारेन लैंग्वेज में तीन पद हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में भी पद रिक्त हैं।

    हर रोज हो रहा मंथन 

    बीबीएमकेयू कुलपति डा. पवन कुमार पोद्दार की मानें तो साक्षात्कार की तिथि निर्धारित करने के लिए प्रत्येक दिन मंथन हो रहा है। काॅलेज अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की जा रही है। जल्द ही साक्षात्कार आयोजन किया जाएगा।

    एक मार्च से चल रही प्रक्रिया

    विश्वविद्यालय की ओर से एक मार्च से ही आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। 13 मार्च तक स्क्रीनिंग का कार्य पूरा किया गया। इसके बाद इसकी तिथि बढ़कर 18 मार्च कर दी गई थी। मार्च माह समाप्ति की ओर है, ऐसे में संभावना है कि अब विवि अप्रैल माह में ही साक्षात्कार के लिए तिथि की घोषणा कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का झारखंड से भी रहा है कनेक्‍शन, इन जिलों में चला रहा था नेटवर्क

    यह भी पढ़ें: 'हॉट' सीट दुमका पर JMM-BJP के बीच होगा घमासान, गुरुजी के दुर्ग में बड़ी बहू सीता की अग्निपरीक्षा