Dhanbad News: 45 दिनों के लिए बंद हो गया बरमसिया रेल ओवर ब्रिज, घर से निकलने से पहले जान लें वैकल्पिक रूट
बरमसिया रेल ओवर ब्रिज आज सुबह सात बजे से 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया गया। यह फैसला पुल की मरम्मत के कारण लिया गया है। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बरमसिया रेल ओवर ब्रिज बंद करने के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान। (फोटो-जागरण)
जागरण संवाददाता, धनबाद। बरमसिया ओवरब्रिज बुधवार सुबह से अगले 45 दिनों के लिए बंद हो गया है। ट्रैफिक ब्लाक लेकर ब्रिज के आरई वाल की मरम्मत और एक ओर के पहुंच पथ को तोड़ कर उसका नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। पांच नवंबर से 20 दिसंबर तक ब्रिज से होकर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
कार्य शुरू होने से पहले मंगलवार की शाम डीआरएम अखिलेश मिश्र ने संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इंजीनियरिंग और निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्य की प्रगति, तकनीकी सुरक्षा मानकों तथा कार्य की समय सीमा की जानकारी ली।
कार्य की गुणवत्ता एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ ही निर्धारित अवधि तक काम पूरा करने की बात कही। एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार समेत अन्य शामिल थे। बुधवार सुबह ब्रिज को बंद करने के लिए जेसीबी से मिट्टी डाली गई
जिला प्रशासन की मौजूदगी में सुबह होगी सड़क की घेराबंदी
बरमसिया ओवरब्रिज से होकर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। मरम्मत कार्य के दौरान ब्रिज पर आवागमन बंद रहेगा। बुधवार की सुबह जिला प्रशासन की मौजूदगी में सड़क की घेराबंदी की जाएगी। जिला पुलिस के साथ आरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे।
साल 2004 में बना था ब्रिज, इस साल 19 जून को हुआ था क्षतिग्रस्त
बरमसिया ब्रिज का निर्माण साल 2001 में शुरू हुआ था और 2004 में बन कर तैयार हुआ था। इस साल 19 जून को भारी वर्षा के कारण पुल का गार्डवाल क्षतिग्रस्त हो गया था। अब चार महीने से अधिक समय बाद ब्रिज की मरम्मत शुरू होगी।
वैकल्पिक मार्ग
FCI गोदाम एवं अन्य रास्तों से बरमसिया पुल होकर हीरापुर से आने-जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों का मार्ग-एफसीआइ गोदाम→ भुदा→ बलियापुर मार्ग।
बरमसिया, भुदा, मनईटॉड़ आदि जगहों से होकर बरमसिया पुल होकर हीरापुर की तरफ जाने वाले छोटी वाहनों का मार्ग-मनईटॉड→ हावड़ा मोटर→ धनसार चौक→ जेपी चौक → बिरसा चौक → श्रमिक चौक→ रणधीर वर्मा चौक → हीरापुर।
हीरापुर से बरमसिया की ओर जाने वाले छोटी वाहनों का मार्ग-हीरापुर→ रणधीर वर्मा चौक→ श्रमिक चौक्→ बिरसा चौक→ जेपी चौक→ धनसार मोड→ हावडा मोटर → बरमसिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।