BJP के ढुलू महतो नहीं करेंगे धनबाद सीट के लिए दावा, कहा: पीएन सिंह नहीं लड़े चुनाव तो मेरी दावेदारी सबसे मजबूत

पीएन सिंह नहीं लड़ें चुनाव तो मेरी दावेदारी सबसे मजबूत है। यह बात बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो ने दैनिक जागरण के साप्ताहिक कार्यक्रम प्रश्न पहर में की। इस दौरान उन्‍होंने मौजूदा सरकार पर कई मुद्दों को लेकर घेरा।