Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बी साईराम बने कोल इंडिया के नए चेयरमैन, 34 साल तक कोयला क्षेत्र में काम करने का अनुभव

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:49 AM (IST)

    एनसीएल के सीएमडी बी साईराम कोल इंडिया के नए चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद उनके नाम की घोषणा की। इस पद के लिए कोल इंडिया से तीन दावेदार थे। साईराम को कोयला क्षेत्र में 34 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने खदान संचालन जैसे क्षेत्रों में काम किया है।

    Hero Image
    एनसीएल सीएमडी बी साईराम का कोल इंडिया चेयरमैन के लिए चयन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया का नए चेयरमैन के लिए एनसीएल के सीएमडी बी साईराम का चयन कर लिया गया है। शनिवार को नए चेयरमैन के रूप में 11 लोगों साक्षात्कार देने के बाद उनके की घोषणा लोक उद्यम चयन बोर्ड ने जारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे कोल इंडिया से तीन दावेदार जिसमें कोल इंडिया के निदेशक विक्रय मुकेश चौधरी, सीसीएल सीएमएडी एनके सिंह, एनसीएल सीएमडी बी साईराम।

    बोर्ड ने कोल इंडिया के चेयरमैन का चयन के लिए शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। मौजूदा चेयरमैन पीएम प्रसाद एक नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे है। उनके चयन पर कोल इंडिया परिवार ने बधाई दी है।

    ये थे चेयरमैन के लिए प्रमुख दावेदार

    • बी. साईराम, सीएमडी, एनसीएल
    • निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी, सीसीएल
    • मुकेश चौधरी, सीआईएल डायरेक्टर (मार्केटिंग)
    • अनुज जैन, डायरेक्टर (फाइनेंस), इंडियन आयल
    • हेमंत कुमार दास, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
    • आलोक सिंह, प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग (राजकोट)
    • डॉ. पुड़ी हरिप्रसाद, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, रेलवे
    • इन्द्र देव नारायण, सीएमडी, एमईसीएल
    • पंकज कुमार शर्मा, डायरेक्टर (प्रोडक्शन), नालको
    • विश्वनाथ सुरेश, डायरेक्टर (कमर्शियल), एनएमडीसी
    • विनय कुमार, डायरेक्टर (टेक्निकल), एनएमडीसी

    कोयला सेक्टर में 34 साल काम करने का अनुभव

    नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बी साईराम सीएमडी हैं। उन्होंने एनआईटी रायपुर से स्नातक खनन इंजीनियर को कोयला क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का काम करने का बेहतर अनुभव है।

    उन्होंने खदान संचालन, योजना, रसद और नियामक पहलुओं में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्होंने ऊर्जा प्रबंधन में पीजीडीएम की डिग्री भी प्राप्त की है। वे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) में काम किया है। अपनी नई भूमिका में ज्ञान और अनुभव का खजाना लेकर आएंगे।

    एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस, दिल्ली में ऊर्जा प्रबंधन में 15 महीने का पूर्णकालिक आवासीय पीजीडीएम किया है। उन्होंने सिंगापुर के नानयांग बिजनेस स्कूल में 15 दिवसीय परिवर्तनकारी इमर्शन प्रोग्राम भी किया है। जिससे वैश्विक ऊर्जा गतिशीलता की उनकी समझ का असर दिखेगा।

    उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है। उन्होंने कंपनी के सतत विकास दृष्टिकोण को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण काम किया है।