Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: 28 दिसंबर से Assistant Teachers का हल्ला बोल, कई मांगों को लेकर करेंगे CM आवास का घेराव

    By Shashi Bhushan Roy Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 07:35 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड असिस्टेंट टीचर्स संघर्ष मोर्चा धनबाद यूनिट की सोमवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अशोक चक्रवर्ती और संचालन नीलांबर रजवार ने किया। इस बैठक में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के स्टेट कोऑर्डिनेटर सिद्दीक शेख और सुशील कुमार पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे। 28 दिसंबर से सीएम आवास पर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में टीचर्स शामिल होंगे।

    Hero Image
    Jharkhand News: 28 दिसंबर से Assistant Teachers का हल्ला बोल, कई मांगों को लेकर करेंगे CM आवास का घेराव

    जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा धनबाद यूनिट की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता अशोक चक्रवर्ती एवं संचालन नीलांबर रजवार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य समन्वयक सिद्दीक शेख एवं सुशील कुमार पांडेय मुख्य रूप उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 दिसंबर से प्रदेश इकाई द्वारा प्रस्तावित 'घेरा डालो डेरा डालो' कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा, जिसकी सफलता एवं रणनीति के लिए सभी प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक मे आत्ममंथन किया।

    जिले के सहायक अध्यापकों के कार्यक्रमों में उपस्थिति को लेकर पता चला कि 19 दिसंबर को झारखंड विधानसभा घेराव में 548 सहायक अध्यापक ने भाग नहीं लिया एवं 337 सहायक अध्यापक ने संघ द्वारा घोषित किसी भी आंदोलन में कभी भी भाग नहीं लिया।

    28 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास पर 'घेरा डालो डेरा डालो' 

    बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ विरोधी कार्य करने वाले एवं घर में बैठकर भाग लेने वाले सहायक अध्यापकों के वार्षिक वृद्धि एवं आकलन उत्तीर्ण 10 प्रतिशत वृद्धि पर रोक लगाया जाएगा। वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर 28 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास में 'घेरा डालो डेरा डालो' कार्यक्रम में जिले के शत-प्रतिशत सहायक अध्यापक शामिल होंगे।

    26-27 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव हेतु जिले के सभी संकुलो में जनसंपर्क अभियान चलेगा। वक्ताओं ने कहा कि जब अल्पसंख्यक विद्यालयों में प्रशिक्षण के आधार पर बगैर परीक्षा का वेतनमान दिया जा रहा है तो फिर 22 सालों से कार्यरत सहायक अध्यापकों के साथ अन्याय क्यों।

    बैठक में मुख्य रूप से रमेश सिंह, उप्पल चौबे, दिनेश महतो, छोटन प्रसाद राम, वीरेंद्र कुमार शर्मा, मोतीलाल महतो, सुमनलता पांडेय, बसंत सिंह आदि शामिल थे।

    ये भी पढ़ें: Deoghar Shravani Mela: श्रावणी मेला में भक्तों को 10 KM लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति, तैयार किया जा रहा खास 'क्यू कॉम्प्लेक्स'

    ये भी पढ़ें: Indian Railway: रांची से एर्नाकुलम के लिए चलेगी जनरल डिब्बे वाली स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल जारी; यहां मिलेगी पूरी जानकारी