Arhar Dal Price: तेल के बाद दाल की कीमतों में उछाल, अरहर ने लगाया शतक; पढ़ें धनबाद का बाजार भाव
Arhar Dal Price कोरोना संक्रमण के बाद बाजार और आम जन जीवन थोड़ा संभल रहा था। महंगाई दर भी नीचे आई थी। एक बार फिर से रसोई के लिए जरुरी चीनी सरसों तेल र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद। सरसों तेल और चीनी की कीमतों में आई तेजी के बाद अब दलहन का भाव बढ़ गया है। अरहर दाल जहां 105 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है, वहीं सबसे कम दाम पर बिकने वाली चना दाल भी 72 रुपये प्रति किलो बिक रही है। वहीं मसूर भी 95 रुपये प्रति किलो पर है। जबकि एक मूंग दाल ही ऐसी है जिसकी कीमतों में तेजी की जगह पांच रूपये प्रति किलो की कमी देखने को मिल रही है। सरसों तेल के बाद दाल की कीमतों में वृद्धि से घर-घर किचेन का बजट बिगड़ रहा है। इससे आम लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।
गिरने के बाद फिर चढ़ रहा बाजार भाव
कोरोना संक्रमण के बाद बाजार और आम जन जीवन थोड़ा संभलने लगा था, लेकिन एक बार फिर से रसोई के लिए जरुरी, चीनी, सरसों तेल, रिफाइन और दालों की कीमतों में अचानक हुई बढ़ोत्तरी ने सभी को चिंता में डाल दिया है। जिला कृषि बाजार समिति की ओर से खाद्यान्नों की जो दर सूची जारी की गई है उसके अनुसार दाल की कीमतों में सात से लेकर 13 रुपये तक की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बात महज 16 दिन पहले यानी चार अगस्त की करें तो दाल की कीमतें जहां प्रति किलो एक सौ रूपये से कम थीं, वहीं अब यह अधिकतम 105 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच चुकी हैं। पुरानी कीमतों की बात करें तो तो अरहर दाल 98 रुपये, मसूर 82 रुपये, चना दाल 65 रुपये और मूंग दाल 100 रुपये प्रति किलो थी।
अरहर में प्रति किलो 7 रुपये की बढ़ोत्तरी
वर्तमान में अरहर व चना दाल की कीमतों में प्रति किलो सात रूपये की बढ़त हुई है। वहीं प्रकार से सबसे अधिक प्रति किलो 13 रुपये की बढ़ोत्तरी मसूर दाल की कीमतों में देखी जा रही है। वहीं मूंग दाल में पांच रूपये की प्रति किलो की कमी आयी है। अब बात लाल चना की करें तो इसकी भी कीमतें दो रूपये बढ़ी हैं। 64 रुपये प्रति किलो बिकने वाला लाल चना अब 66 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो
- अरहर दाल - 9200 रुपये - 105 रुपये
- मसूर दाल - 8200 रुपये - 95 रुपये
- चना दाल - 6200 रुपये - 72 रुपये
- मूंग दाल - 8400 रुपये - 95 रुपये
- चना - 5600 रुपये - 66 रुपये

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।