Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान से करना चाहते हैं पढ़ाई तो 31 दिसंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 03:04 PM (IST)

    धनबाद के बहुत से युवा फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बना रहे हैं। खासकर एक्सेसरीज और कपड़ों के डिजाइन को लेकर यहां के युवाओं में खासा क्रेज है। यही कारण है कि हाल के वर्षों में बहुत से युवाओं ने इस क्षेत्र में कदम रखा है।

    Hero Image
    एनआइएफटी ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद के बहुत से युवा फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बना रहे हैं। खासकर एक्सेसरीज और कपड़ों के डिजाइन को लेकर यहां के युवाओं में खासा क्रेज है। यही कारण है कि हाल के वर्षों में बहुत से युवाओं ने इस क्षेत्र में कदम रखा है और अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें जगजीवन नगर की प्रीति पाठक और झरिया की निशा लोयलका प्रमुख नाम है। आप भी अगर फैशन की पढ़ाई कर इस क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते हैं तो यही मौका है। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने सत्र 2023 के लिए सभी शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिया है। छात्र 31 दिसंबर तक छात्र एनआइएफटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षा पांच फरवरी 2023 को होगी। एनआइएफटी ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है।

    ऑनलाइन आवेदन niftadmissions.in और www.nift.ac.in पर किया जा सकेगा। प्रीति पाठक और निशा लोयलका ने बताया कि अब छोटे-छोटे शहरों से भी इस क्षेत्र में युवा करियर बना रहे हैं। यही कारण है कि धनबाद, बोकारो, देवघर, जमशेदपुर से भी बड़ी संख्या में युवा एनआइएफटी में प्रवेश लेकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। हाल के कुछ वर्षों में फैशन डिजाइनिंग को लेकर छात्रों के अभिभावकों के विचारों में भी खुलापन आया है। यह अच्छी बात है। इससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी और जागरूक होंगे।

    यह है स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

    - स्नातक पाठ्यक्रम : एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवेयर डिजाइन, लेदर डिजाइन और टैक्सटाइल डिजाइन।

    - स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम : मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी।

    यहां होती है एनआइएफटी की पढ़ाई

    बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, दमन, गांधीनगर, हैदराबाद, जोधपुर, कांगड़ा, कन्नूर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, पंचकूला, रायबरेली, शिलांग और श्रीनगर।