नीरज हत्याकांडः पूर्णिमा सिंह ने मांगा लोगों का साथ
नीरज हत्याकांड में इंसाफ के लिए पूर्णिमा सिंह ने धनबाद की जनता से मार्मिक अपील की है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। अपने पति नीरज सिंह की हत्या के 20 दिन बाद इंसाफ की लड़ाई में पूर्णिमा सिंह भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने अपने पति के फेसबुक एकाउंट पर रविवार की ठीक आधी रात के बाद धनबाद की जनता से मार्मिक अपील की। लिखा-आज अपनी सारी शक्ति को एकत्र करके आप सभी से एक आग्रह करना चाहती हूं। बीते दिनों में मुझ पर और मेरे परिवार पर टूटे उस पहाड़ का जिसने मुझसे मेरे अस्तित्व को, अपने मां से एक बेटे को, भाइयों से अपने पिता तुल्य बड़े भाई को और धनबाद की जनता से उनके नीरज भईया को छीन लिया।
यह बहुत ही हीन व घृणित अपराध है। अभी तक आप सभी के अपने भईया के प्रति प्रेम व सम्मान ने हमें और हमारे परिवार को बहुत साहस दिया है। लेकिन यह संघर्ष इतने तक ही सीमित नहीं है। अभी तो आरम्भ है और पुलिस-प्रशासन व सरकार द्वारा की गई पहल किसी भी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची है और ना ही हमारा परिवार इससे संतुष्ट है। मेरा प्रश्न विशेषकर धनबाद की समस्त जनता से जिन्होंने मेरे स्वर्गीय पति को इतना प्रेम व सम्मान दिया। क्या आप सभी अभी तक सामने आये तथ्यों व जांच की प्रक्रिया से संतुष्ट हैं।
अगर हैं तो आपसे और कोई अपेक्षा नहीं और अगर नहीं हैं तो हमारा साथ तब तक दीजिए जब तक आपके नीरज भईया को न्याय नहीं मिल जाता। निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण के लिये हम सभी सीबीआइ द्वारा जांच करवाना चाहते हैं जिसमें राज्य सरकार ने अभी तक कोई रुचि नही दिखाई है। आप सभी से उम्मीद है कि 10 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में आप सभी शांतिपूर्वक अपना योगदान दे कर हमारी यह मांग राज्य व केन्द्र सरकार तक पहुंचाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।