Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज कोलकाता में चल रही एपेक्स जेसीसी की बैठक, यूनियन के साथ कई मुद्दों पर प्रबंधन की हो सकती है तकरार

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 02:06 PM (IST)

    कोल इंडिया केंद्रीय संयुक्त सलाहकार समिति (एपेक्स जेसीसी) की बैठक कोलकाता में शुक्रवार को 11 बजे से शुरू हो चुकी है। यूनियन प्रतिनिधियों ने बैठक में विभिन्‍न लंबित मुद्दों को उठाने की तैयारी कर ली है। इससे बैठक के हंगामेदार होने के आसार हैं।

    Hero Image
    बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल कर रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: कोल इंडिया केंद्रीय संयुक्त सलाहकार समिति (एपेक्स जेसीसी) की बैठक कोलकाता में शुक्रवार को 11 बजे से शुरू हो चुकी है। यूनियन प्रतिनिधियों ने बैठक में विभिन्‍न लंबित मुद्दों को उठाने की तैयारी कर ली है। इससे बैठक के हंगामेदार होने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि कंपनी का लेखा जोखा आ चुका है। कोल इंडिया मुनाफे में हैं। ऐसे में श्रमिकों को अधिक से अधिक सुविधा कैसे मिले, इसको लेकर यूनियन प्रतिनिधि प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने पहले ही कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इंटक से संबंद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन भी अब नए सिरे से कोल इंडिया की कमेटी में प्रतिनिधित्व मांगा रही है। उम्‍मीद है कि बैठक में इस पर भी चर्चा की जाएगी।

    बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल कर रहे हैं। इनके अलावा बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता इस बैठक में हिस्‍सा ले रहे हैं। कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन, बीएमएस से कोयला प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी, सुधीर घुरडे, एटक से रमेंद्र कुमार, सीटू से डीडी रामानंदन, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय भी शिरकत कर रहे हैं। बताया जाता है कि बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय को अब तक कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा लागू नहीं किए जाने का मामला भी उठाया गया है। वहीं कंपनी की ओर से कोयला उत्पादन, डिस्पैच, सीएसआर, स्वास्थ्य सहित अन्य मामलों को रखा जा रहा है।

    मुकेश चौधरी होंगे कोल इंडिया के नए डायरेक्टर मार्केटिंग

    धनबाद: एक बार फिर कोल सेक्टर से हटकर कोल इंडिया को नए डायरेक्टर मार्केटिंग के रूप में मुकेश चौधरी मिले हैं। इससे पहले कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, डीपी विनय रंजन के अलावा कई कंपनी के निदेशक कार्मिक व वित्त, डीटी पद पर कोल इंडिया से बाहर के लोगों को जगह मिली है।

    लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। सीवीसी से क्लियरेंस मिलने व कोयला मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार संभालेंगे। चौधरी मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, एमबीए और सीएफए डिग्रीधारी हैं। मालूम हो कि साक्षात्कार में कुल सात प्रतिभागी शामिल हुए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner