स्वामीनारायण मंदिर में गुजराती नववर्ष पर अन्नकूट उत्सव
धनबाद कतरास रोड एसी मार्केट के पास स्थित स्वामीनारायण मंदिर में रविवार को अन्नकूट उत्स
धनबाद : कतरास रोड, एसी मार्केट के पास स्थित स्वामीनारायण मंदिर में रविवार को अन्नकूट उत्सव के साथ गुजराती समाज ने नव वर्ष मनाया। इस अवसर पर धनश्याम महाराज, लक्ष्मी नारायण देव, राधा कृष्णा देव, नीलकंठ महादेव, विघ्न विनायक देव, कष्टभंजन देव की विधि विधान से पूजा की गई। इसके बाद महाआरती की गई तथा भगवान स्वामीनारायण को विविध प्रकार के पकवान, मिठाइयां, फल व मेवे इत्यादि का भोग लगाया गया। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी व बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया। लोगों ने परिवार के साथ अपने ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति के नौतम चौहान ने बताया कि कोरोना के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए इस बार सादगी के साथ नववर्ष मनाया गया। किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। मौके पर प्रवीण चौहान, महेंद्र जोशी, निलेश चूड़ासामा, मुकेश पटेल, दिनेश ठाकर, प्रमोद टांक, दिनेश सामरानी, हरेंद्र चौहान, मयूर सांवरिया, जयेश रावल, वरुण सामरानी व अन्य उपस्थित थे। 150 वर्ष प्राचीन बरारी महताडीह बस्ती काली मंदिर में हुई पूजा
झरिया के राजा शिव प्रसाद सिंह के खजांची रतन महता की ओर से बरारी महताडीह बस्ती में निर्मित 150 वर्ष पुराने काली मंदिर में धूमधाम से शनिवार की रात में पूजा हुई। स्व. रतन के वंशज पूर्व मुखिया स्व. किकर बनर्जी के पुत्र मलय बनर्जी व उनके पौत्र सप्तऋषि बनर्जी ने मां काली की पूजा धूमधाम से की। मंदिर में भेंट स्वरूप ध्वनि विस्तारक यंत्र मलय की ओर से दिया गया। मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया कि आने वाले वर्ष में मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा। प्राचीन मंदिर में झामुमो के मदन राम, उदय महता, मंतोष, सुबोध, प्रमोद, रवि, दीपेश, रामपदो, मोहन ने माथा टेका।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।