Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka Murder Case: शाहरुख संग वायरल फोटो का मुद्दा गरमाया... मह‍ि‍ला आयोग ने कही ये बात

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 04:01 AM (IST)

    पीड़‍िता संग आरोप‍ित शाहरुख का वायरल फोटो कहानी में नया ट्विस्‍ट लेकर आया है। लोगों की अलग-अलग प्रत‍िक्र‍ियाएं आ रही है। मुद्दे को अब लव-ज‍िहाद से जोड़कर देखा जा रहा है। मह‍िला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से ल‍िया है। आयोग ने कहा क‍ि...

    Hero Image
    इंटरनेट मीड‍िया में वायरल तस्‍वीर से मामला तूल पकड़ ल‍िया है

    जागरण संवाददाता, दुमका: दुमका मर्डर केस। शाहरुख संग पीड़‍िता का फोटो वायरल। कहानी में नया एंगल लेकर आया है। एकतरफा प्‍यार की बात सामने आई थी। पीड़‍िता शाहरुख से कभी म‍िली नहीं, यह भी कहा गया था। तस्‍वीर आने के बाद से अब लोग इसे लव-ज‍िहाद मामले से जोड़ कर देखने लगे है। इधर आरोपित पर पुलिस शिकंजा कसते जा रही है। उधर इंटरनेट मीड‍िया में वायरल तस्‍वीर से मामला तूल पकड़ ल‍िया है। लोगों में इसे लेकर अलग-अलग प्रत‍िक्रिया आ रही है। वहीं, फोटो वायरल होने को मह‍िला आयोग ने गंभीरता से ल‍िया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो वायरल करना बेहद गलत

    बुधवार को दिल्ली से दुमका पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी इसपर आपत्ति जताई। पीड़‍िता को जलाए जाने की घटना पर टीम ने उसके घर पहुंच परिवार के सदस्यों से बात की। आयोग की अंडर सेक्रेटरी शिवानी डे और लीगल काउंसलर शालिनी ने कहा कि दुमका हत्याकांड में इंटरनेट मीडिया में पीड़‍िता की कुछ तस्वीरे वायरल की जा रही हैं, यह बेहद गलत है।  इस पर रोक लगनी चाहिए।

    वायरल करने वालों पर कार्रवाई की मांग

    उधर, जामताड़ा के नारायणपुर में भी आरोपितों के साथ पीड़‍िता की फोटो वायरल करने के मुद्दे पर भाजपा व हिंदू संगठनों के सदस्यों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे को लोहारंगी के पास जाम कर दिया और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करनेवाले नारायणपुर के राजू कुमार दत्ता और महताब अंसारी पर कार्रवाई की मांग की।

    फांसी से कम लोगों को मंजूर नहीं

    बता दें कि पीड़‍िता की हत्या के आरोपित शाहरुख के साथ इंटरनेट मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हैं, तस्वीर में दोनों गहरे दोस्त के रूप में नजर आ रहे हैं। जागरण इस तस्‍वीर की पुष्‍ट‍ि नहीं करता। वहीं लोग अभी भी मामले में आरोप‍ित को फांसी की सजा की मांग कर रहे है।