Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिरकुंडा के अकाश शर्मा ने यूपीएससी में हासिल किया 524वां रैंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 11:28 PM (IST)

    संवाद सहयोगी चिरकुंडा चिरकुंडा के कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी आकाश शर्मा ने यूपीए

    Hero Image
    चिरकुंडा के अकाश शर्मा ने यूपीएससी में हासिल किया 524वां रैंक

    संवाद सहयोगी, चिरकुंडा: चिरकुंडा के कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी आकाश शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 524 रैंक हासिल किया है। इन्होंने यूपीएससी के तीसरे प्रयास यह सफलता हासिल की है। इनकी सफलता पर परिवारवालों समेत पूरे चिरकुंडा में खुशी की लहर है। आकाश अभी आपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे हैं। वहां पर यह भारत सरकार की पावर फाइनेंस कार्पोरेशन में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। इनके माता-पिता कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित आवास में रहते हैं। पिता प्रोफेसर डा. बीबी शर्मा गोविदपुर आरएस मोर कालेज से प्रोफेसर और माता कुमारधुबी एसएचएमएस कालेज से लेक्चरर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। आकाश ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई डिनोबिली स्कूल मुगमा से पूरी की है। वर्ष 2004 में मैट्रिक और वर्ष 2006 में 12वीं परीक्षा में साइंस से मुगमा डिनोबली से टापर रहे। इसके बाद भुवनेश्वर से बीटेक किया। पावर फाइनेंस कार्पोरेशन में काम करने से पहले एनटीपीसी फरक्का और मैथन पावर लिमिटेड काम कर चुके हैं। आकाश शर्मा का परिवार मूल रूप से बिहार के बक्सर जिला अंतर्गत डुमरांव का रहने वाला है। बेटे की इस सफलता पर माता पिता को काफी गर्व है। आकाश अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और मुगमा डिनोबिली के शिक्षकों को देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें