धनबाद में एयरपोर्ट की संभावना प्रबल, एयरलाइन बिडर मिलने पर शुरू होगा काम,इसके लिए लगभग 642 एकड़ जमीन उपलब्ध
धनबाद में एयरपोर्ट की संभावना बहुत अधिक है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) के जीएम आपरेशंस विक्रम सिंह ने पांच बिंदुओं पर जवाब दिया है जो इस ओर साफ इशारा करता है। उड़ान योजना में धनबाद हवाई पट्टी अनसर्व्ड यानी असेवित हवाई अड्डों की सूची में शामिल है।

आशीष सिंह, धनबाद। धनबाद में एयरपोर्ट बनने की संभावना प्रबल हो गई है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो भारत सरकार के उड़ान-5.0 के पांचवें चरण में धनबाद में एयरपोर्ट का खाका तैयार हो जाएगा। बस जरूरत एक एयरलाइन बिडर की है, जो धनबाद को विभिन्न शहरों से जोड़ने के लिए एयर रूट की बोली लगा सके। एयरलाइन बिडर मिलने पर धनबाद में भी एयरपोर्ट बनेगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) के जीएम आपरेशंस विक्रम सिंह ने धनबाद एयरपोर्ट के मामले में पूछे गए प्रश्न पर यह लिखित जवाब दिया है।
धनबाद में एयरपोर्ट बनने की है संभावना
विक्रम सिंह ने पांच बिंदुओं पर जवाब देते हुए धनबाद में एयरपोर्ट की संभावना जताई है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यदि कोई एयरलाइन उड़ान-5.0 योजना के अंतर्गत धनबाद को जोड़ने वाले मार्गों के लिए आवेदन करती है, तो इस मामले में क्षेत्रीय संपर्क योजना प्रावधानों (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम प्रोविजन) के अनुसार एयरपोर्ट बनाने पर विचार किया जाएगा। यह भी कहा कि झारखंड में धनबाद हवाई पट्टी उड़ान योजना में अनसर्व्ड यानी असेवित हवाई अड्डों की सूची में शामिल है।
एयरपोर्ट के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार
उड़ान योजना के तहत चयनित एयरलाइन आपरेटर की वैध बोली के आधार पर ही हवाई पट्टी पुनरुद्धार-उन्नयन किया जाएगा। कहने का तात्पर्य है कि संबंधित हवाई पट्टी का कितना उपयोग किया जा रहा है और पुनरुद्धार-उन्नयन के बाद कितनी सफलता मिलेगी।
धनबाद में एयरपोर्ट के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी मिल चुकी है। अभी तक आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम)-उड़ान स्कीम के चार चरण में किसी भी एयरलाइन बिडर ने धनबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है इसीलिए धनबाद हवाई पट्टी को इसके पुनरुद्धार के लिए नहीं लिया गया है।
धनबाद में एयरपोर्ट बनाने को लेकर पीएमओ को लिखा गया था पत्र
हालांकि, भविष्य में संभावनाएं खुली हुई हैं। विक्रम सिंह ने अपने जवाब में यह भी कहा है कि नागर विमानन मंत्रालय की ओर से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-उड़ान के तहत 21 अक्टूबर 2016 को डिमांड के आधार पर एयरपोर्ट बनाने का काम जारी है। निवर्तमान पार्षद निर्मल मुखर्जी ने धनबाद में एयरपोर्ट बनाने को लेकर पीएमओ को पत्र लिखा था। एक दिन पहले 18 अप्रैल को एएआइ के जीएम आपरेशंस विक्रम सिंह ने यह जवाब दिया।
एयरपोर्ट बनाने के लिए कुछ और जमीन की आवश्यकता
यहां बता दें कि दैनिक जागरण धनबाद में एयरपोर्ट बनाने को लेकर लगातार समाचारीय अभियान प्रकाशित कर रहा है। पिछले दिनों सांसद पीएन सिंह ने भी दैनिक जागरण के कार्यक्रम में जानकारी दी थी कि हवाई अड्डा के लिए जरूरी लगभग 642 एकड़ जमीन बलियापुर में उपलब्ध है।
कुछ और जमीन अधिग्रहण करने पर जमीन की कमी भी पूरी हो जाएगी। इसी वर्ष 17 मार्च को केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के निदेशक जयंत चक्रवर्ती ने कहा था कि हवाई अड्डा मसले पर राज्य सरकार को पहल करनी होगी। सरकार जमीन उपलब्ध कराए तो एयरपोर्ट बनाने की पहल होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।