अलग-अलग वैक्सीन लेने के बाद सरिता पर चिकित्सक लगातार रख रहे नजर
संस सिदरी भारत सहित विश्व के अनेक देशों में कोरोना वेक्सीन अलग-अलग जांच के दौर से गुजर

संस, सिदरी : भारत सहित विश्व के अनेक देशों में कोरोना वेक्सीन अलग-अलग जांच के दौर से गुजर रही है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों की भूल से सिदरी की 56 वर्षीय सरिता देवी को अलग-अलग वैक्सीन के दो डोज दिए गए। सरिता को दो अलग-अलग वैक्सीन दिए जाने के बाद उसका मनुष्य के शरीर पर प्रभाव चिकित्सीय अध्ययन के लिए आदर्श मामला हो सकता था, लेकिन किसी भी चिकित्सक ने अध्ययन और परीक्षण के नजरिये से सरिता के स्वास्थ्य की जांच अब तक नहीं की है। सरिता को 25 जून को सरस्वती विद्या मंदिर टीकाकरण केंद्र में कोरोना टीका का दूसरा डोज दे दिया, जबकि सरिता को पहली अप्रैल को इसी टीका करण केंद्र पर कोविशिल्ड का पहला डोज दिया गया था। दूसरी वैक्सीन लेने के पांच दिनों के बाद भी सरिता का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। हालांकि अभी तक किसी भी चिकित्सक ने सरिता के आवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच नहीं की है। झरिया सह जोड़ापोखर चिकित्सा केंद्र की प्रभारी डा प्रतिमा दत्ता ने बताया कि सरिता पर नियमित नजर रखी जा रही है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
एक निजी स्वास्थ्य कर्मी ललन प्रसाद सरिता के घर जाकर चार दिनों से उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। सरिता ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है। उनको ना तो बुखार है और ना बेचैनी है। रक्तचाप भी सामान्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।