Ration Card: धनबाद के राशन कार्ड उपभोक्ता ध्यान दें, आपको जून में मिलेगा 3 महीने का अनाज
धनबाद के राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। मानसून से पहले 15 जून तक तीन महीने का राशन दिया जाएगा। जिला आपूर्ति विभाग ने वितरण शुरू कर दिया है। पहले चरण में जून-जुलाई और फिर 15 जून तक अगस्त का अनाज मिलेगा। विभाग ने दुकानदारों को राशन उठाने और बांटने का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। मानसून आने वाला है, ऐसे में राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। 15 जून तक सभी कार्डधारकों को तीन माह के अग्रिम राशन का वितरण होगा। इस दिशा में जिला आपूर्ति विभाग की ओर से वितरण कार्य शुरू भी कर दिया गया है।
पहले चरण में 31 मई तक जून और जुलाई माह का अनाज वितरण होगा, जबकि 15 जून तक अगस्त माह का भी अनाज सभी कार्डधारकों को दिया जाएगा।
इसे लेकर विभाग की ओर से सभी जनवितरण दुकानदारों का राशन उठाने और वितरण करने का आदेश दिया गया है। इसके तहत कुल 2.70 लाख क्विंटल राशन का वितरण किया जाना है।
18.70 लाख उपभोक्ता
धनबाद जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले कुल कार्डधारक 4.40 लाख हैं और इस पर कुल 18.70 लाख सदस्यों तक राशन पहुंचता है। जबकि इनमें से करीब 98 हजार ऐसे कार्डधारक हैं जो छह माह से लेकर पांच साल से राशन का उठान नहीं कर रहे हैं।
गोदाम के आसपास के भवनों में होगा भंडारण
आपूर्ति विभाग की ओर से राज्य खाद्य आपूर्ति निगम को यह आदेश दिया गया है कि अतिरिक्त अनाज के भंडारण के लिए सरकारी गोदामों के अलावा आसपास के सरकारी भवनों का चयन भी करना है। पैक्स के गोदामों को भी लिया जाना है।
अनाज बांटने के आदेश दिए
विभागीय आदेश के अनुरूप खाद्यान्न के उठान, भंडारण और वितरण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को आदेश निर्गत किया जा चुका है। हर माह के राशन वितरण के लिए अलग-अलग बायोमैट्रिक लिया जाना है। - प्रदीप शुक्ला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।