सिंदरी में एसीसी ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का शुभारंभ
सील नेक्स्ट इंफ्राकंन के माध्यम से पहला अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का शुभारंभ इंडस्ट्रियल एरिया सिंदरी में गुरुवार को हुआ।

सिंदरी में एसीसी ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का शुभारंभ
सिंदरी : एसीसी सीमेंट कंपनी लिमिटेड के सौजन्य से झारखंड प्रदेश में सील नेक्स्ट इंफ्राकंन के माध्यम से पहला अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का शुभारंभ इंडस्ट्रियल एरिया सिंदरी में गुरुवार को किया गया। समारोह में एसीसी के प्लांट के निदेशक अतुल दत्ता ने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग सेंटर के माध्यम से एसीसी ने देश में सास्टेनेवल कंस्ट्रक्शन और ग्रीन फ्यूचर के प्रति अपनी प्रतिबद्धत्ता को एक बार फिर मजबूती से रखा है। ऐसे केंद्रों के माध्यम से एसीसी का लक्ष्य भारत में विकाशसील शहरों के प्रति सामाजिक, पर्यावरणीय और वित्तीय प्रभाव पैदा करना है।
ग्रीन बिल्डिंग सेंटर एक आधुनिक सुविधा है, जो उत्पादन की उत्कृष्टता सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन के लिए रेड ब्रिक्स जमीन की उर्वरा शक्ति को समाप्त कर देती है। ग्रीन बिल्डिंग सेंटर में फ्लाई ऐश और फेवर ब्लाक का निर्माण होगा। यह एसीसी की ओर से प्रमाणित गुणवत्ता से युक्त होगा। एसीसी के इंडिया हेड दानिश ने कहा कि हमें अपनी तरह से स्वचालित ग्रीन बिल्डिंग सील नेक्सट इंफ्राकंन को लांच करने में खुशी हो रही है। यह केंद्र इकोसिस्टम को संरक्षण देने के अलावा सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन और कम लागत वाले आवास विकास और संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देने में सहायक होगा। इस मौके पर नेप्चून इंडिया लिमिटेड के एमडी राजेंद्र पांचाल, एसयू हेड पवन खरे, सील नेक्स्ट इंफ़्राकान के सीइओ एमएन सील, कारख़ाना प्रबंधक आकाश सील, मुकुल सील, एसीसी के कई उच्च पदाधिकारी, सीमेंट के आपूर्तिकर्ता, वितरक, इंजीनियर और शहर के गणमान्य लोग थे। सिंदरी में एसीसी ग्रीन बिल्डिंग सेंटर के बनने से यहां के रोजगार में भी वृद्धि होगी। स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।