Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: धनबाद होकर सियालदह से ऋषिकेश को चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 01:41 PM (IST)

    धनबाद होकर चलने वाली दून एक्सप्रेस में वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने सियालदह से योग नगरी ऋषिकेश के लिए एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन अक्टूबर और नवंबर में चलेगी और धनबाद गोमो पारसनाथ व कोडरमा में रुकेगी। टिकट बुकिंग शुरू हो गई है जिससे यात्रियों को धनबाद से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने के लिए एक अच्छा विकल्प मिलेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली दून एक्सप्रेस में पूरे अक्टूबर लंबी वेटिंगलिस्ट है। स्लीपर से एसी तक की सीटें फुल हैं। इसके मद्देनजर रेलवे ने सियालदह से योग नगरी ऋषिकेश के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद होकर चलने वाली ट्रेन ऋषिकेश से 11 अक्टूबर से 15 नवंबर एवं सियालदह से 13 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव धनबाद के साथ गोमो, पारसनाथ व कोडरमा में भी होगा।

    दोनों ओर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। धनबाद से हरिद्वार व ऋषिकेश जाने के लिए थर्ड एसी फर्स्ट एसी तक की पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। दून एक्सप्रेस के यात्री इस ट्रेन को विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि, स्पेशल ट्रेन का किराया अधिक चुकाना होगा।

    इन स्टेशन पर ठहराव

    सियालदह से योग नगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली ट्रेन का ठहराव नैहाटी, बैंडेल, बर्द्धमान,दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गाोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड,डीडीयू, वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, उतरेटिया, आलमनगर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद व हरिद्वार में होगा।

    इन तिथियों से चलेगी

    • 04312 योग नगरी ऋषिकेश-सियालदह स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 11 अक्टूबर से चलेगी। ऋषिकेश से दाेपहर 3:20 पर प्रस्थान कर अगले दिन 2:23 पर गोमो, शाम 4:20 पर धनबाद एवं रात 11 बजे सियालदह पहुंचेगी।
    • 04311 सियालदह- योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 13 अक्टूबर से चलेगी। सियालदह से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर दिन में 11:05 पर धनबाद, 11:38 पर गोमो तथा अगले दिन दोपहर 12:00 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।