धनबाद से दिल्ली के बीच चल सकती समर स्पेशल ट्रेन, बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
उर्स मेले को लेकर धनबाद रेल मंडल ने ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के चिचाकी स्टेशन पर चार जोड़ी टे्रनों के ठहराव की अनुमति मांगी है।
उर्स मेले के लिए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहरावः उर्स मेले को लेकर धनबाद रेल मंडल ने ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के चिचाकी स्टेशन पर चार जोड़ी टे्रनों के ठहराव की अनुमति मांगी है। 20 मार्च से 25 मई तक कोलकाता-जम्मूतवी, हटिया-पटना सुपरफास्ट, धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई मेल के ठहराव का आग्रह किया गया है। अपना पक्ष मजबूती रखकर डिविजन ने बताया है कि पिछले वर्ष 10 अप्रैल से 10 जून तक तीन जोड़ी टे्रनों का ठहराव दिया गया था। उस दौरान यात्रियों का रिस्पांस काफी अच्छा रहा। ठहराव मिलने से मेल-एक्सप्रेस टे्रनों में चेन पुलिंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।