Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धनबाद से दिल्ली के बीच चल सकती समर स्पेशल ट्रेन, बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

    By mritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 02 Mar 2019 04:40 PM (IST)

    उर्स मेले को लेकर धनबाद रेल मंडल ने ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के चिचाकी स्टेशन पर चार जोड़ी टे्रनों के ठहराव की अनुमति मांगी है।

    धनबाद से दिल्ली के बीच चल सकती समर स्पेशल ट्रेन, बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

    v style="text-align: justify;">धनबाद, जेएनएन। गर्मी की छुट्टियों के दौरान पूर्व रेलवे से आनेवाली ज्यादातर ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनें ही यात्रियों को राहत दे सकती हैं। इसके मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने अप्रैल से जून तक धनबाद से आनंदविहार के बीच समर स्पेशल टे्रन चलाने की योजना बनाई है। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया। सप्ताह के दो दिन टे्रन चलाने का आग्रह किया गया है। बोर्ड की स्वीकृति मिलने पर दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। 
    उर्स मेले के लिए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहरावः  उर्स मेले को लेकर धनबाद रेल मंडल ने ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के चिचाकी स्टेशन पर चार जोड़ी टे्रनों के ठहराव की अनुमति मांगी है। 20 मार्च से 25 मई तक कोलकाता-जम्मूतवी, हटिया-पटना सुपरफास्ट, धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई मेल के ठहराव का आग्रह किया गया है। अपना पक्ष मजबूती रखकर डिविजन ने बताया है कि पिछले वर्ष 10 अप्रैल से 10 जून तक तीन जोड़ी टे्रनों का ठहराव दिया गया था। उस दौरान यात्रियों का रिस्पांस काफी अच्छा रहा। ठहराव मिलने से मेल-एक्सप्रेस टे्रनों में चेन पुलिंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें