Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भई दिल हो तो राजा जैसा! मोहल्‍ले में लगी आग में खुद को झोंक दिया, खुद की परवाह किए बगैर पड़ोसियों की बचाई जान

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 04:35 PM (IST)

    धनबाद के रहने वाले 40 वर्षीय राजा चौरसिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी अब लोग वाहवाही कर रहे हैं। मोहल्‍ले में हुई अगलगी की घटना में उन्‍होंने अपनी जान की बाजी लगाकर पड़ोसियों की लगातार मदद करते रहे। इस बीच राजा के सिर में चोट तक लग गई खून भी बहने लगा लेकिन उसे खुद की फिक्र नहीं रही।

    Hero Image
    पड़ोसियों की जान बचाने के लिए जान की बाजी लगाने वाला राजा।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। पड़ोसी यदि अच्छे हो, तो वह घर के किसी सदस्य से कम नहीं होते हैं। ऐसा ही कर दिखाया 40 वर्षीय राजा चौरसिया ने। दरअसल, सुभाष गुप्ता के घर में जब अगलगी शुरू हुई, तब से राजा पड़ोसियों की जान बचाने के लिए लगे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा ने शुरू कर दिया रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन

    राजा बताते हैं कि 9.20 बजे में सुभाष गुप्ता के दुकान में आग लग गई। उनके घर से सटा हुआ मेरा मकान है। 9.30 बजे सुभाष गुप्ता के दुकान से निकला धुआं उनके घर में चारों तरफ फैल गया। लोग जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगे।

    इसके बाद आनन -फानन में राजा चौरसिया ने बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को फोन किया। बिजली तो तुरंत कट गई, लेकिन अग्निशमन विभाग तत्काल नहीं पहुंच पाया। इसके बाद राजा और आसपास के मोहल्ले के लोगों ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    सिर फटा, फिर भी बचाते रहे लोगों की जान

    इस दौरान लोगों को बचाने के क्रम में राजा का सिर फट गया। उनके सर से खून निकलने लगा। लेकिन अपनी परवाह किए बगैर, राजा चौरसिया ने जान बचाने की कोशिश में लगे रहे।

    राजा ने बताया कि सुभाष गुप्ता के घर के अंदर एक वेंटिलेशन था, इसी के सहारे लोग बाल्टी से पानी डाल रहे थे। लेकिन इससे कोई ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा था।

    किसी तरीके से घर के अंदर प्रवेश करके बचे हुए लोगों को बाहर निकल गया। आसपास के पड़ोसियों ने भी अपने-अपने तरीके से बचने की कोशिश में लगे रहे।

    जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोगों से नाराजगी

    पीड़ित परिवार और मोहल्ले वासियों को जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लोगों से काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है धनबाद में अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त सामान नहीं है। अगर 1 घंटे के अंदर अग्निशमन की सेवा मिल जाती, तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

    जनप्रतिनिधि भी कभी इस प्रकार की घटना पर सक्रिय नहीं रहे हैं। घटना के बाद धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह पहुंचे। उन्हें घटना पर दुख प्रकट किया। वही धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेतन गोयनका समेत अन्य पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें: प्रिंस खान को दुबई तक पैसे भेजने वाला गिरफ्तार, दिल्ली-गाजियाबाद में बैठकर देखता था ट्रांजैक्शन; ऐसे खुला राज

    यह भी पढ़ें: 'अब किसके सहारे कटेगी जिंदगी' आंखों के सामने आग में जलती रहीं मां, बहन और बेटी; धनबाद में भीषण अग्निकांड का खौफनाक मंजर