Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारी कब्र के पत्थर पर हिंदुस्तान लिख देना..

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Feb 2012 01:03 AM (IST)

    कतरास: श्यामडीह स्थित मासूम शाह बाबा के दरबार में सालाना लंगर-ए-आम के मौके पर गुरुवार की रात शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंबई की कव्वाला करिश्मा ताज व कव्वाल सब्बीर ताज के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ। दोनों कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली व गजलों की प्रस्तुति की। करिश्मा नेभर लो दीवानों अपना खाली दामन उनकी रहम से.., मेरी हस्ती को मिटा सके ये किसी में दम नहीं, मैं हूं मासूम की गुलाम..., वहीं शब्बीर ने वफादारे वतन है ये मेरी पहचान लिख देना, हमारी कब्र की पत्थर पे हिंदुस्तान लिख देना..। आदि कव्वाली व गजल ने खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान हरमुनियम पर हुसैन ताज व नासिर, तबला में तनवीर ताज व अजीज प्रकाश, बैंजो में असलम नवारसी व सीताराम ने संगत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, थानेदार शिवचंद्र सिंह, जिप सदस्य सुभाष राय, शहाबुद्दीन, मुन्ना सिद्दकी, मो. करीम, मो. इसराईल उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका रहा योगदान: कमेटी के सदर मकबूल अंसारी, मो. मोईन, मो. हीरा, सलीम अंसारी, यासीन आलम, इकबाल अंसारी, इम्तियाज अख्तर, डा. एमए रिजवी, मुखिया जावेद अंसारी, जमरुद्दीन, कमरुद्दीन का सराहनीय योगदान रहा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर