Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BIT सिंदरी का आज है 73 वां स्थापना दिवस, 60 विद्यार्थी से शुरू हुए सिंदरी में अभी हैं 3300 छात्र

    झारखंड के प्रतिष्ठित इकलौते राजकीय अभियंत्रण संस्थान बीआइटी सिंदरी का आज 17 नवंबर को 73 वां स्थापना दिवस है। आज ही के दिन 1949 में अविभाज्य बिहार की राजधानी पटना में बीआइटी की स्थापना हुई थी। मेकेनिकल अभियंत्रण और इलेक्ट्रिकल अभियंत्रण ब्रांच के साथ पढ़ाई शुरु हुई थी।

    By Atul SinghEdited By: Updated: Wed, 17 Nov 2021 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    मेकेनिकल अभियंत्रण और इलेक्ट्रिकल अभियंत्रण ब्रांच के साथ पढ़ाई शुरु हुई थी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    बरमेश्वर शर्मा, सिंदरी : झारखंड के प्रतिष्ठित इकलौते राजकीय अभियंत्रण संस्थान बीआइटी सिंदरी का आज 17 नवंबर को 73 वां स्थापना दिवस है। आज ही के दिन 1949 में अविभाज्य बिहार की राजधानी पटना में बीआइटी की स्थापना हुई थी। स्थापना काल में मेकेनिकल अभियंत्रण और इलेक्ट्रिकल अभियंत्रण ब्रांच के साथ पढ़ाई शुरु हुई थी। स्थापना के एक साल के बाद 17 नवंबर 1950 को बीआइटी पटना को सिंदरी स्थानांतरित किया गया। इसका नया अवतार बीआइटी सिंदरी के नाम से हुआ। स्थापना काल में बीआइटी सिंदरी में एक निदेशक, तीन प्रोफेसर और 60 विद्यार्थी थे। संस्थापक निदेशक प्रो डीएल देशपांडे थे। प्रो डीएल देशपांडे को इस संस्थान के विकास का आर्किटेक्ट माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 73 वर्षों में बीआइटी सिंदरी ने अनेक उतार चढ़ाव का सामना किया। बावजूद इसके विकास की गति नहीं थमी। पिछले 73 वर्षों में बीआइटी सिंदरी में 10 ब्रांचों के अध्ययन की व्यवस्था हुई। 60 विद्यार्थियों से शुरु हुए इस तकनीकी संस्थान में आज लगभग 3300 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बीटेक के अलावा एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई होने लगी है।

    यहां को एजुकेशन की व्यवस्था है।

    वर्तमान में डा डीके सिंह बीआइटी सिंदरी के 18 वें निदेशक हैं। डीएल देशपांडे संस्थापक निदेशक थे। डा जेपी चौधरी, प्रो एस प्रसाद, डा केपी गुप्ता, डा आर प्रसाद, डा एचसी पांडेय, डा आर प्रसाद, डा जे झा, डा आरएन सहाय, डा यूएन शरण, प्रो आइडीपी सिंह, डा आरपी सिंह, डा आरएन सिंह, डा शिवजी सिंह, डा आरपी शर्मा, डा एसके सिंह, डा यू के डे निदेशक रह चुके हैं। बीते 73 वर्षों में बीआइटी सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्रों ने देश-विदेश में अपने प्रतिभा का परचम लहराया है। बीआइटी सिंदरी हर वर्ष अपनी स्थापना दिवस पर पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन करता रहा है। 73 वें स्थापना दिवस पर बीआइटी सिंदरी में 1973 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का एलुमिनाई मीट 21 नवंबर को प्रस्तावित है। कोरोना के वैश्विक संकट को देखते हुए पिछले दो सालों से बीआइटी सिंदरी में बृहद स्तर पर स्थापना दिवस का आयोजन नहीं किया जा रहा है। निदेशक डा डीके सिंह और प्रशासनिक अधिकारी सह डीन एलुमनी अफेयर्स, प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी डा घनश्याम ने स्थापना दिवस पर अपने सहयोगियों, छात्रों को बधाई दी है।