Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Annakoot Puja 2020: श्री स्वामी नारायण मंदिर में लगा 56 भोग, नव वर्ष पर गुजराती समाज ने की सुख-समृद्धि की कामना

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2020 03:41 PM (IST)

    अन्नकूट गुजरात में नव वर्ष का प्रतीक है। अन्नकूट उत्सव को नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है। श्री स्वामी नारायण मंदिर में उपस्थित गुजराती समुदाय के लोगों ने परिवार के साथ अपने ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। मं

    अन्नकूट उत्सव के अवसर पर श्री स्वामी नारायण मंदिर में 56 भोग लगाया गया।

    धनबाद, जेएनएन। शहर के कतरास रोड स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर में रविवार को सादगी के साथ अन्नकूट उत्सव मनाया गया। इस माैके अवसर पर धनश्याम महाराज, लक्ष्मी नारायण देव, राधा कृष्णा देव, नीलकंठ महादेव, विघ्न विनायक देव, कष्टभंजन देव की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद महाआरती की गई तथा 56 भोग लगाया गया। 56 भोग में भगवान स्वामीनारायण को विविध प्रकार के पकवान, मिठाइयां, फल व मेवे इत्यादि का अन्नकूट भोग परोसा गया।  इसके बाद सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी व बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्नकूट गुजरात में नव वर्ष का प्रतीक है। अन्नकूट उत्सव को नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है। श्री स्वामी नारायण मंदिर में उपस्थित गुजराती समुदाय के लोगों ने परिवार के साथ अपने ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति के नौतम चौहान ने बताया कि कोरोना के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए इस बार सादगी के साथ नववर्ष मनाया गया। किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। मौके पर प्रवीण चौहान, महेंद्र जोशी, निलेश चूड़ासामा, मुकेश पटेल, दिनेश ठाकर, प्रमोद टांक, दिनेश सामरानी, हरेंद्र चौहान, मयूर सांवरिया, जयेश रावल, वरुण सामरानी व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।