Move to Jagran APP

लुधियाना, जम्मूतवी, दीक्षाभूमि समेत 30 ट्रेनें रद, 22 डायवर्ट

धनबाद : यात्रीगण कृपया दें..। अगर आप दुर्गापूजा के बाद ट्रेन में सफर वाले हैं तो बेहतर होग

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 07:22 AM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 07:22 AM (IST)
लुधियाना, जम्मूतवी, दीक्षाभूमि समेत 30 ट्रेनें रद, 22 डायवर्ट
लुधियाना, जम्मूतवी, दीक्षाभूमि समेत 30 ट्रेनें रद, 22 डायवर्ट

धनबाद : यात्रीगण कृपया दें..। अगर आप दुर्गापूजा के बाद ट्रेन में सफर वाले हैं तो बेहतर होगा कि अपनी ट्रेन से जुड़ी जानकारी ले लें। रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य मार्ग पर डेहरी-ऑन-सोन में नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर दर्जनों ट्रेनों का रद कर दिया है, साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। इनमें धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। रद की गई ट्रेनें

prime article banner

- 24 और 29 को टाटा से खलने वाली 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस

- 24 और 26 अक्टूबर को अमृतसर से खुलने वाली 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस

- 23 से 29 अक्टूबर तक धनबाद एवं फिरोजपुर से खुलने वाली 13307-13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस

- 25 अक्टूबर को राची से खुलने वाली 18631 राची-अजमेर एक्सप्रेस एवं 27 को अजमेर से खुलने वाली 18632 अजमेर-राची एक्सप्रेस

- 24 व 28 अक्टूबर को संबलपर से खुलने वाली 18311 संबलपर-वाराणसी एवं 25 व 29 को वाराणसी से खलने वाली 18312 वाराणसी-संबलपर एक्सप्रेस

- 25 को कोल्हापुर से खुलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस एवं 29 को धनबाद से खलने 11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस

- 24 से 30 अक्टूबर तक कोलकाता से खलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं 22 से 28 तक जम्मूतवी से खुलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस

- 23 अक्टूबर को शालीमार से खुलकर वाया गोमो चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एवं 29 को 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस

- 25 को कोलकाता से खुलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस एवं 26 को 22324 गाजीपुर-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस

- 23 व 26 को 12323 हावड़ा-आनंदविहार एक्सप्रेस एवं 25 व 28 अक्टूबर को 12324 आनंदविहार-हावड़ा एक्सप्रेस

- 23, 26 व 28 को 12875 पुरी -आनंदविहार नीलाचल एक्सप्रेस एवं 26, 28 व 30 को 12876 आनंदविहार-पुरी नीलाचल एक्स्रेस

- 24, 26 व 28 अक्टूबर को 12817 हटिया-आनंदविहार एवं 25, 27 व 29 को 12818 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस

- 25 को 13167 कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस एवं 27 को 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस

-----------------

इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग

- 23 और 28 अक्टूबर को 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गोमो-मुगलसराय के बजाय मुरी-बरकाकाना, गढ़वा रोड व चुनार होकर चलेगी।

- 23 और 28 को 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मुगलसराय-गोमो के बजाय चुनार, गढ़वा रोड, बरकाकाना, मुरी होकर चलेगी।

- 23 और 27 को 12357 कोलकाता-अमतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस धनबाद के बजाय आसनसोल, झाझा व पटना होकर चलेगी। वापसी में 25 व 29 को 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस भी मेन लाइन से ही चलेगी।

- 23 व 29 को 12311 हावड़ा-कालका मेल वाया धनबाद के बजाय आसनसोल, झाझा, पटना होकर चलेगी। वापसी में 23 और 29 को 12312 कालका-हावड़ा मेल मेन लाइन होकर चलेगी।

- 23 व 29 को 12987 सियालदह-अजमेर आसनसोल, झाझा, पटना होकर चलेगी। वापसी में 23 और 29 को 12988 अजमेर-सियालदह का परिचालन मेन लाइन से होगा

- 24, 25 और 28 को 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस बजाय आसनसोल, झाझा व पटना होकर चलेगी। वापसी में 26, 29 और 30 को 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पटना, झाझा होकर चलेगी

- 29 अक्टूबर को 12371 हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस आसनसोल, झाझा, पटना होकर एवं वापसी में 25 को 12372 जैसलमेर-हावड़ा पटना व झाझा होकर चलेगी

- 26 को 12353 हावड़ा-लालकुआ एक्सप्रेस आसनसोल, झाझा व पटना होकर तथा वापसी में 27 को 12354 लालकुआ-हावड़ा एक्सप्रेस पटना व झाझा होकर चलेगी

- 26 को 12379 सियालदह-अमृतसर जालियावाला बाग झाझा, पटना होकर एवं 28 को 12380 अमृतसर-सियालदह जालियावाला बाग पटना, झाझा होकर

- 30 को 12329 सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आसनसोल, पटना होकर तथा वापसी में 24 को 12330 आनंदविहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति पटना व झाझा होकर

- 29 को 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर आसनसोल, पटना होकर तथा वापसी में 24 को 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर पटना, झाझा होकर

- 25 को 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस झाझा व पटना होकर तथा वापसी में 23 को 12941 भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस पटना व झाझा होकर

----------------

30 अक्टूबर तक 13347 व 13348 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस सोननगर के बीच चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.