Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसबंदी पर 3 हजार... तो बंध्याकरण में 2000, इस राज्य की सरकार की खास स्कीम; ऐसे उठा सकते हैं लाभ

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 12:23 PM (IST)

    Jharkhand News परिवार नियोजन को लेकर सभी प्रखंडों में विशेष प्रशिक्षण अभियान चल रहे हैं। इसके तहत परिवार नियोजन के दौरान गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्टाफ नर्स और एएनएम का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। परिवार नियोजन के प्रशिक्षक एवं काउंसलर प्रीति सिंह ने बताया कि पहले महिला बंध्याकरण पर पहले ₹1400 प्रोत्साहन राशि मिलता था।

    Hero Image
    नसबंदी पर 3 हजार... तो बंध्याकरण में 2000, इस राज्य की सरकार की खास स्कीम; ऐसे उठा सकते हैं लाभ

    जागरण संवाददाता, धनबाद। परिवार नियोजन को लेकर सभी प्रखंडों में विशेष प्रशिक्षण अभियान चल रहे हैं। इसके तहत परिवार नियोजन के दौरान गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टाफ नर्स और एएनएम का प्रशिक्षण शुरू हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार नियोजन के प्रशिक्षक एवं काउंसलर प्रीति सिंह ने बताया कि पहले महिला बंध्याकरण पर पहले ₹1400 प्रोत्साहन राशि मिलता था, लेकिन अब यह राशि बढ़ा दी गई है। अब एक महिला बंध्याकरण पर लाभुक को ₹2000 दिए जा रहे हैं।

    वहीं, इसके प्रेरक को ₹300 दिए जा रहे हैं। पुरुषों के नसबंदी में पहले ₹2000 मिल रहे थे। अब लाभुकों को ₹3000 दिए जा रहे हैं। इसके प्रेरक को ₹400 दिए जा रहे हैं।

    गुणवत्ता सेवा देना जरूरी- प्रीति सिंह

    प्रीति सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के तहत गुणवत्ता पूर्ण सेवा देना जरूरी है। इसके तहत मुख्यालय के निर्देश पर सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण सिविल चलाए जा रहे हैं। इसमें कॉपर टी लगाने का विशेष प्रशिक्षण हो रहा है। दो बच्चों में जन्म का अंतर रखने के लिए अंतरा वैक्सीन दिए जा रहे हैं।

    ऐसे में जरूरी है कि परिवार नियोजन के तहत गुणवत्ता पूर्ण सेवा लाभुकों को दिया जाए। उन्होंने बताया सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के तहत सेवा दिए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल धनबाद में हर दिन बंध्याकरण और नसबंदी हो रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 

    Pawan Khera: सोशल मीडिया पर 'खेला' करने के चक्कर में फंसे पवन खेड़ा, BJP नेता ने भेजा नोटिस; ये है आरोप

    Jharkhand Crime: होली से पहले पलामू में खूनी खेल, दो लोगों की गला रेतकर हत्या; जमीन को लेकर था विवाद