Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: ग्रेजुएशन में एडमिशन को लेकर 28,015 स्टूडेंट्स ने किया आवेदन, इस दिन जारी होगी पहली सूची

    Updated: Sun, 26 May 2024 01:25 PM (IST)

    Jharkhand News धनबाद में चुनावी सरगर्मी समाप्त हो चुकी है। सिर्फ चार जून का इंतजार है। इस बीच धनबाद के स्कूलों और कॉलेजों में नामांकन का दौर चल रहा है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद और बोकारो जिला के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी है।

    Hero Image
    Dhanbad News: ग्रेजुएशन में एडमिशन को लेकर 28,015 स्टूडेंट्स ने किया आवेदन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। चुनावी सरगर्मी धनबाद में समाप्त हो चुकी है। बस इंतजार चार जून का है। इस बीच धनबाद के स्कूलों व कॉलेजों में नामांकन का दौर चल रहा है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद और बोकारो जिला के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 28,015 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कॉलेजों के लिए यहां आवेदन किया है, जबकि नामांकन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेज व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रथम चयन सूची 29 मई को प्रकाशित की जाएगी। बीबीएमकेयू में इस साल स्नातक के लिए करीब 52 हजार सीटें हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है उनमें से 24060 का आवेदन पेड है। अब भी काफी सीटें रिक्त हैं।

    व्यवसायिक पाठ्यक्रम में आवेदन को 31 मई तक का मौका

    वहीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए अभी आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 250 विद्यार्थियों ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसमें आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 मई तक निर्धारित है।

    30 मई से कॉलेजों में शुरू होगा नामांकन

    स्नातक में नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रथम सूची जारी होने के बाद 30 मई से छात्र-छात्राओं के कागजातों के सत्यापन का कार्य कॉलेज स्तर पर आरंभ कर दिया जाएगा। यह कार्य सात जून तक चलेगा। इसके बाद 12 जून तक नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करनी होगी।

    वहीं, 13 जून को नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची प्रकाशित की जाएगी और 25 जून तक सभी को फीस जमा करने का मौका मिलेगा। इसी दिन विश्वविद्यालय स्तर पर तीसरी चयन सूची भी जारी कर दी जाएगी तथा दो जुलाई तक छात्रों को फीस जमा करने के लिए वक्त दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें-

    इंडी गठबंधन-BJP की झारखंड में क्या है स्थिति? CM सोरेन ने बताई असली बात, काउंटिंग से पहले चर्चा तेज

    135 की भयंकर स्पीड... तबाही मचाने आ रहा 'रेमल'! झारखंड में अलर्ट जारी, इन इलाकों में बत्ती हो सकती गुल