DC Rail Line: बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन के पास लगे बाक्स से 21 रिले डिवाइस की चोरी, आरपीएफ और रेल कर्मचारियों में नोकझोंक

बांसजोड़ा और गडे़रिया के बीच सुरक्षा करने के लिए आरपीएफ जवानों की ड्यूटी रहती है। दो बजे अपराधियों के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया। जवान ड्यूटी पर होते तो जरूर चोरों पर नजर पड़ी होती। इससे साफ पता चलता है कि जवानों द्वारा भी ड्यूटी में लापरवाही बरती गई।