नम आंखों से दी गई सुदामडीह सॉफ्ट माइंस के शहीदों को श्रद्धांजलि
चासनाला : सुदामडीह कोलियरी सॉफ्ट माइंस में चार अक्टूबर 1976 को हुई दुर्घटना से पूरा कोयलांचल दहल उठा
चासनाला : सुदामडीह कोलियरी सॉफ्ट माइंस में चार अक्टूबर 1976 को हुई दुर्घटना से पूरा कोयलांचल दहल उठा था। दुर्घटना में 43 मजदूर शहीद हुए थे। मंगलवार को शहीद मजदूरों की बरसी पर बीसीसीएल अधिकारियों व श्रमिकों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि चार अक्टूबर 1976 को रोज की तरह मजदूर खदान में कार्य कर रहे थे। प्रथम पाली के दौरान 8.40 बजे अचानक खदान में धमाका हुआ। मजदूरों में अफरातफरी मच गई थी। पता चला कि 15 नंबर सीम के हॉरीजन में धमाके से आग लगी। आग में जलकर 43 मजदूर की मौत हो गई।
श्रद्धांजलि देनेवालों में परियोजना पदाधिकारी गौरीशंकर बनर्जी, अनिरुद्ध प्रसाद, रामचंद पासवान, फूलबदन, सन्यासी नायक, नटवर महतो, राजेन्द्र प्रसाद, मान बहादुर, एके लाल आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।