Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नम आंखों से दी गई सुदामडीह सॉफ्ट माइंस के शहीदों को श्रद्धांजलि

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 08:51 PM (IST)

    चासनाला : सुदामडीह कोलियरी सॉफ्ट माइंस में चार अक्टूबर 1976 को हुई दुर्घटना से पूरा कोयलांचल दहल उठा

    चासनाला : सुदामडीह कोलियरी सॉफ्ट माइंस में चार अक्टूबर 1976 को हुई दुर्घटना से पूरा कोयलांचल दहल उठा था। दुर्घटना में 43 मजदूर शहीद हुए थे। मंगलवार को शहीद मजदूरों की बरसी पर बीसीसीएल अधिकारियों व श्रमिकों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि चार अक्टूबर 1976 को रोज की तरह मजदूर खदान में कार्य कर रहे थे। प्रथम पाली के दौरान 8.40 बजे अचानक खदान में धमाका हुआ। मजदूरों में अफरातफरी मच गई थी। पता चला कि 15 नंबर सीम के हॉरीजन में धमाके से आग लगी। आग में जलकर 43 मजदूर की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धांजलि देनेवालों में परियोजना पदाधिकारी गौरीशंकर बनर्जी, अनिरुद्ध प्रसाद, रामचंद पासवान, फूलबदन, सन्यासी नायक, नटवर महतो, राजेन्द्र प्रसाद, मान बहादुर, एके लाल आदि थे।