Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Doctor Recruitment: डीएमएफटी फंड से 128 चिकित्सकों व 358 कर्मियों की होगी नियुक्ति, 10 मॉडल स्वास्थ्य केंद्रों में होगी तैनाती

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 07:20 PM (IST)

    सभी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों इसमें केलियासोल व ग्यारकुंड सहित को दस मॉडल अस्पताल के रूप में चुना गया है। इसके साथ सदर अस्पताल को कारपोरेट की तरह सुपर स्पेशिअलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है। बहाली इन सभी अस्पतालों के लिए होगी।

    Hero Image
    धनबाद जिला प्रशासन डॉक्टरों की बहाली करेगा ( प्रतीकात्मक फोटो)।

    धनबाद, जेएनएन। धनबाद में सरकारी स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए डीएमएफटी फंड से 128 चिकित्सकों व 358 स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली होगी। इसमें 68 मेडिकल अफसर, 60 विशेषज्ञ चिकित्सक की बहाली होगी। वहीं 200 वार्ड ब्वाय व ड्रेसर, 158 नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट बहाली होंगे। जानकारी देते हुए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि लगभग बहाली की प्रक्रिया दस दिनों में शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे। जिला प्रशासन की कोशिश है कि मई के अंत या जून की शुरूआत में इस प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले वासियों को बेहतर सरकारी सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है। यह बहाली एनआरएचएम के निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 मॉडल अस्पताल व एक सदर अस्पताल में बहाली

    उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों इसमें केलियासोल व ग्यारकुंड सहित को दस मॉडल अस्पताल के रूप में चुना गया है। इसके साथ सदर अस्पताल को कारपोरेट की तरह सुपर स्पेशिअलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है। बहाली इन सभी अस्पतालों के लिए होगी। ताकि जिले के हर कोने तक के मरीजों को सरकारी सेवा में बेहतर सेवा मिल पाए। इसके लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम भी विकसित किया गया है।

    2017 में भी हुई थी बहाली

    डीएमएफटी फंड से वर्ष 2017 में भी सदर अस्पताल के लिए 299 डॉक्टर और कर्मचारियों की बहाली की गई थी। फिलहाल 148 कर्मचारी यहां सेवा दे रहे हैं। हालांकि 17 डॉक्टर में मात्र 3 डॉक्टर ही बचे हैं। बाकी डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी। अब प्रशासन अधिक से अधिक डॉक्टरों को जोड़ने की कवायद में जुट गया है। प्रशासन का कहना है डॉक्टरों को बेहतर सैलरी दी जाएगी।