Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पेट्रोल सूंघने से गई युवक की जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 10:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता देवघर पेट्रोल सूंघने से आदित्य सागर नामक युवक की जान चली गई। वह अत्यधिक

    Hero Image
    पेट्रोल सूंघने से गई युवक की जान

    जागरण संवाददाता, देवघर : पेट्रोल सूंघने से आदित्य सागर नामक युवक की जान चली गई। वह अत्यधिक नशा करता था। देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढि़या गांव में बुधवार की सुबह उसका शव मिला। आदित्य स्वजनों के साथ कृष्णापुरी में रहता था। वह मूल रूप से मुंगेर के संग्रामपुर का निवासी था। आदित्य के चाचा चंदन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि फोन पर सूचना मिली कि भतीजा चितोलोढि़या गांव के दयाल गार्डन के पास अपनी बाइक पर अचेत हालत में बैठा है। सूचना पाकर वे मौके पर गए। वहां देखा कि उसकी गाड़ी स्टैंड पर लगी है। वह गाड़ी की टंकी पर झुका था। नाक पेट्रोल टंकी पर लगी थी। गाड़ी की चाबी व टंकी का ढक्कन उसके हाथ में ही था। कुंडा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह भी वहां पहुंचे। युवक को सदर अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चाचा ने बताया कि आदित्य काफी नशा करता था। नशे के लिए पेट्रोल भी सूंघता था। उसको इलाज को पटना के नशा मुक्ति केंद्र ले गए थे। वहां इलाज कराया पर सुधार नहीं हुआ। नशे की आदत के कारण ही उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पेट्रोल व डीजल सूंघने से फेफड़े प्रभावित होते हैं। ऐसे में यदि ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो दम घुटने से मौत हो सकती है। संभावना है कि इस युवक के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा। नशा के लिए कुछ लोग ऐसे पदार्थो को सूंघने के साथ पी भी लेते हैं। इससे फेफड़ के प्रभावित होने का खतरा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. रंजन पांडेय, देवघर युवक की मौत अधिक नशा करने से हुई है। स्वजनों ने लिखकर दिया है कि युवक नशा करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने पर स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।

    मंगल सिंह जामूदा, एसडीपीओ, देवघर