Jharkhand Crime: देवघर में पुरानी रंजिश में युवक को पीटकर किया अधमरा, दहशत फैलाने के लिए फेंका बम; 16 लोगों पर FIR
पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर एक युवक को पीटकर अधमरा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें 16 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज करव ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मधुपुर, देवघर। देवघर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को पीटकर अधमरा कर दिया। इसे लेकर उदयपुरा गांव निवासी फरजाना खातून ने मामले में गांव के तालीम अंसारी, शमीम अंसारी, कुटिया अंसारी सहित 16 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
फरजाना ने बम विस्फोट, हवाई फायरिंग, जानलेवा हमला और गले से चांदी का चैन छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है।
यह है पूरा मामला
पीड़िता ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि उसके पति मंजूर अंसारी बुढ़वा तालाब की ओर शौच के लिए गए थे उसी वक्त गांव के ही शमीम, तालीम, कुटिया, वसीम, सिकंदर सज्जाद, मुस्ताक, कलीम, जमाल, हातिम एकलाख, तस्लीम, फारूक, सलामत और चंदला ने जानलेवा हमला करने की नीयत से लाठी और रॉड से मारकर जख्मी कर दिया।
फरजाना ने आरोप लगाया कि पति का बायां हाथ तालीम अंसारी ने रॉड से मारकर तोड़ दिया और कुटिया मियां ने बायां पैर तोड़ दिया। उसे अधमरा कर घसीटते हुए कलीम मियां के घर के पास ले गए। वह जब वहां पहुंची तो आरोपित धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान कलीम ने उसके गले से 12 भर के चांदी का सिकड़ी छीन लिया।
आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
इतना ही नहीं, हमलावरों ने ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख बम फेंक दिया और हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया। ऐसे में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। वहीं, घायल मंजूर अंसारी को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।